#सुल्तानपुर- #डीएम व #सीडीओ द्वारा #हैचरी कड़कनाथ मुर्गा इकाई का किया गया #आकस्मिक #निरीक्षण।

0 445

- Advertisement -

जिलाधिकारी व सीडीओ द्वारा प्रथम हैचरी कड़कनाथ मुर्गा इकाई सरकसी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

          सुलतानपुर 02 दिसम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा ग्राम पंचायत सरकसी विकास खण्ड भदैयॉ में उ0प्र0 का प्रथम हैचरी कड़कनाथ मुर्गा इकाई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी को हैचरी कड़कनाथ मुर्गा इकाई के बारे में उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं जिला मिशन प्रबन्धन आजीविका द्वारा अवगत कराया गया कि इस इकाई की स्थापना में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मनरेगा अभिसरण का विशेष योगदान है। उन्होंने अपने निरीक्षण में पाया कि इस इकाई के संचालन की जिम्मेदारी उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित काजल प्रेरणा महिला उत्पादक समूह को दी गयी है तथा नोडल संकुल संघ रक्षा प्रेरणा महिला संकुल समिति कन्धईपुर है। 
          जिलाधिकारी ने कहा कि इस हैचारी इकाई के खुलने से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार व आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर उपलब्ध होंगे। इस हैचरी कड़कनाथ मुर्गा सेन्टर खुलने से समूह की महिलाओं को स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने का अवसर मिलेगा, जिससे अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने समूह की महिलाओं से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस हैचरी में अण्डे से चूजे तैयार कर समूह से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पालन हेतु उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा।   

जिलाधिकारी को समूह की महिलाओं द्वारा कड़कनाथ मुर्गें के चूजों/बच्चों को दिखाया और उनकों दिये जा रहे आहार, पालन-पोषण आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला प्रबन्धक आजीविका मिशन मो0 जासेफ सहित समूह की महिलाएं व अन्य उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#ओमप्रकाशराजभर का होने वाली हैं #महापंचायत,#महिलामोर्चा के #दिब्याप्रजापति के #समर्थन में करेगे #जनसभा।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#ओमप्रकाशराजभर का होने वाली हैं #महापंचायत,प्रेसवार्ता में प्रजापति ने #सीएमयोगी को कह दी बड़ी बात,देखे पूरी वीडियो खबर।

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वृहद/मेगा सामूहिक विवाह 11 दिसम्बर को होगा आयोजित।

   सुलतानपुर 02 दिसम्बर/निदेशक समाज कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.बी. सिंह ने बताया कि शुभ मुहुर्त में निर्धारित तिथि को ’’मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत वृहद आयोजन/मेगा इवेंट के रूप में आयोजित कराया जाना था, किन्तु निदेशक समाज कल्यरण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा तिथि मे संशोधन करते हुए वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम 05 दिसम्बर, 2021 के स्थान पर 11 दिसम्बर, 2021 को जिला पंचायत एवं समस्त निकायों मे सम्पन्न किया जाएगा।
 जिला समाज कल्याण अधिकारी  सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने वाले आवेदक की पात्रता शर्ते धारित करता हो यथा- आवदेक के परिवार की वार्षिक आय रू0 2.00 लाख से अधिक न हो। (अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार हेतु आय प्रमाण-पत्र के स्थान पर अन्त्योदय कार्ड मान्य होगा)। विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है तथा वर के लिए 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण-पपत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होगें। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों की जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। कन्या का जनपद सुलतानपुर का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। इस  योजनान्तर्गत रू0 35,000/- कन्या के खाते में एवं रू0 10,000/- का नवीन गृहस्थी हेतु सामान(विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री) एवं रू0 6,000/- भोजन, टेण्ट आदि व्यवस्था हेतु प्रति जोड़ा व्यय किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर तथा जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत पर होगा, जिसमें आवेदन करने के लिये आवश्यक प्रपत्रों के साथ अपना आवेदन सम्बन्धित कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी/जिला पंचायत/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत स्तर पर उपलब्ध करा सकते है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।