#सुल्तानपुर- #जागरूक किए गए #खाद्यउपभोक्ता, #पंजीकरण का #बताएफायदे।

0 215

- Advertisement -

जागरूक किए गए खाद्य उपभोक्ता, पंजीकरण का बताए फायदे

सुल्तानपुर : ब्लांक दोस्तपुर बाजार में खाद्य पंजीकरण/लाइसेंस के सम्बन्ध मे एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।खाद्य कारोबारी को खाद्य पंजीकरण एवं खाद्य लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन करने के नियम भी बताए गए।खाद्य कारोबारी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियम और विनियमों के सम्बन्ध मे भी अवगत कराया गया।बाजार के लगभग 40 खाद्य कारोबारकर्ता इस जागरुकता कार्यक्रम मे प्रतिभाग किए।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #पेंशनरडे पर #सम्मानित हुए #रेलकर्मचारी, #बैंक से #सहयोग का #आह्वान।