#सुल्तानपुर-#गैरजनपद के #खादमाफियाओं ने #सैकड़ोंबोरीखाद पर किया था #हाथसाफ,#डीसीएम व #हाफडाला समेत #डीएपीबरामद।

0 383

- Advertisement -

एक तरफ प्रदेश भर में किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं तो वही दूसरी तरफ खाद माफियाओं द्वारा खाद की कालाबाजारी कर हौसलें बुलंद किये हैं।खाद माफिया यही तक नही रुक रहे वह खाद की चोरी जैसी घटना को भी अंजाम देने से पीछे नही हट रहे हैं।और बेचारे किसानों की रही सही कमर भी तोड़ दें रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र की जहां आठ तारीख की बीती रात कुडवार क्षेत्र के अन्तर्गत रवनिया पश्चिम में साधन सहकारी समिति गोदाम में डीएपी खाद चोरी की घटना को रात में चोरो ने अंजाम दिया था।
आज उसी मामले को लेकर पुलिस द्वारा महरा गंज के पास करीब चार बजे आठ अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।तलाशी के दौरान अभियुक्तो के कब्जे से तीन अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी की गयी 53 बोरी डीएपी खाद बरामद की गयी। जानकारी आ रही है कि इस चोरी की घटना में खाद माफियाओं का बड़ा रैकेट लगा हुआ था जिनके तार प्रतापगढ़ जनपद से भी जुड़े हुए हैं।पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इन अभियुक्तों के पास 53 बोरी डीएपी खाद व एक लोहा राड पेचकस चाभी का गुच्छा व तीन तमंचा 6 कारतूस दो वाहन एक आयसर डीसीएम और दूसरा वाहन पिकप डाला जिसमें आगे पीछे के दो भिन्न भिन्न नम्बर अंकित की गाड़ी पुलिस द्वारा बरामद की गई है।

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र क्या कहते हैं आप भी सुने।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर- #गैरजनपद से #खादमाफियाओ ने बनाया था #निशाना,#चोरी की #डीएपीखाद समेत कई #लोगगिरफ्तार।

प्रेस नोट संख्या 404
जनपद –सुलतानपुर दिनांक-13/12/2021
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा 08 अभियुक्तो गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से 03 अदद अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी की गयी 53 बोरी डीएपी खाद बरामद की गयी
दिनाक-7/8.12.2021 की रात में थाना कुडवार क्षेत्र अन्तर्गत रवनिया पश्चिम में साधन सहकारी समिति गोदाम में डीएपी खाद चोरी की घटना घटित हुए थी जिस सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 496/21 धारा 457/380/411/413 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था जिसका स्थानीय पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आए सात अभियुक्तों को मैं माल जिसका विवरण आगे अंकित है गिरफ्तार किया गया तथा उनके विरुद्ध निम्नांकित अभियोग पंजीकृत किए गए:-

मु0अ0सं0 496/21 धारा 457/380/411/413 भा0द0वि0 में प्रकाश मं आये अभियुक्तगण 1. आदित्य पटेल उर्फ अलगू पुत्र शिव बहादुर पटेल निवासी ग्राम टिकरी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ 2. वीरेन्द्र सिंह पुत्र जगत बहादुर सिंह निवासी ग्राम बीरभान सिंह थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज 3. गुफरान पुत्र लल्लन निवासी ग्राम कुशफरा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ 4. अर्जुन उर्फ ज्ञान चन्द्र पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी ग्राम संसार पुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ 5. कुलदीप पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी ग्राम संसारपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ 6. मिल्खा उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम देवासा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ 7. लल्लू तिवारी उर्फ अनुपम तिवारी पुत्र सुरेश नारायण तिवारी निवासी ग्राम गोपालपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ तथा 8. शिवराम पुत्र रामअवध सरोज निवासी ग्राम जगदीशपुर गोकुला थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ मय माल-मसरूका 53 बोरी डी0ए0पी0 खाद व एक अदद लोहा राड पेचकस चाभी का गुच्छा व 03 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व 06 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व 02 अदद वाहन क्रमशः 02 आयसर डीसीएम UP 71 T 6382 व दूसरा वाहन पिकप डाला जिसमें आगे UP 72 BT 0442 व पीछे UP 72 TC 1234 प्लेट पर नम्बर अंकित है बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर भिन्न-भिन्न मु0अ0सं0 499/21धारा 401 भा0द0वि0 बनाम आदित्य पटेल, वीरेन्द्र सिंह, गुरफान, अर्जुन घटनास्थल देवलपुर समय करीब 01.45 बजे गिरफ्तार किया गया व मु0अ0सं0 500/21,मु0अ0सं0 501/21 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम क्रमशःआदित्य पटेल व वीरेन्द्र सिंह, व मु0अ0सं0 502 /21 अन्तर्गत धारा 419/420/465 भा0द0वि0 तथा मु0अ0सं0 503/21 धारा अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम- कुलदीप पटेल,

घटनास्थल महरागंज समय करीब 03.45 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त दो अदद वाहनो को अन्तर्गत धारा 207 एम0बी0एक्ट सीज किया गया। अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

नाम पता अभियुक्त –

  1. आदित्य पटेल उर्फ अलगू पुत्र शिव बहादुर पटेल निवासी ग्राम टिकरी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
  2. वीरेन्द्र सिंह पुत्र जगत बहादुर सिंह निवासी ग्राम बीरभान सिंह थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज 3. गुफरान पुत्र लल्लन निवासी ग्राम कुशफरा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
  3. अर्जुन उर्फ ज्ञान चन्द्र पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी ग्राम संसार पुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
  4. कुलदीप पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी ग्राम संसारपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
  5. मिल्खा उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम देवासा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
  6. लल्लू तिवारी उर्फ अनुपम तिवारी पुत्र सुरेश नारायण तिवारी निवासी ग्राम गोपालपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ तथा 8. शिवराम पुत्र रामअवध सरोज निवासी ग्राम जगदीशपुर गोकुला थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़

बरामदगी-
• 53 बोरी डीएपी खाद व एक अदद लोहा राड पेचकस चाभी का गुच्छा व
• 03 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व 06 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व
• 02 अदद वाहन क्रमशः एक आयसर डीसीएम UP 71 T 6382 व दूसरा वाहन पिकप डाला जिसमें आगे UP 72 BT 0442 व पीछे UP 72 TC 1234 प्लेट पर नम्बर अंकित है बरामद हुआ।

पुलिस अधीक्षक
सुल्तानपुर

#सुल्तानपुर-#पीएममोदी के #पूर्वांचलएक्सप्रेसवे के #उद्घाटन में अपनी #तीनअगुलियां गवा चुके #अपनादल के #जिलामहासचिव ने #अनुप्रियापटेल से सुनाया अपना #दुखड़ा,हर संभव मदद का #आश्वासन।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#गठबंधन के #सवाल पर #अनुप्रियापटेल ने कहा #चुनाव है #मजालीजिए।