#सुल्तानपुर-#खाकी पर लगा दाग,#डीआईजी के स्टेनो के #लड़का निकला #ओलागाड़ी की लूट का #मास्टरमाइंड।

0 522

- Advertisement -

भूख पैसो की हो तो क्या बात है पर यहां तो ऐशोआराम के लिए लूट जैसी घटना को आज के युवा अंजाम दे रहे हैं। बात के खुलासा होने पर आप भी चौक जायेगे।वह भी ऐसे वैसे नही डीआईजी के स्टोनो का लड़का अपने तीन साथियों के साथ इस कार्य को अंजाम दिया। यह वाक्या सुलतानपुर जनपद का है जहां आज पुलिस ने खुलासा करते हुए जानकारी दी। पैशन इस कदर सर चढ़ कर बोलेगा इस बात की जानकारी शायद उनके घर वालों को भी नही लग पाई होगी कि हमारे घर का लाड़ला आज क्या कर रहा है। दरअसल बीते 6 दिसम्बर को लखनऊ पॉलिटेक्निक के पास से कुछ लोग वाहन संक्या up 32LN 6247 को सुल्तानपुर के लिये बुक कराये, योजना के तहत हैदरगढ़ कस्बा टोल प्लाजा के पास उल्टी का बहाना कर गाड़ी रोकवा दिए , और जैसे कार का ड्राइवर नीचे उतरा वैसे असलहा लगाकर ड्राइवर को बंधक बना लिए , और हनुमानगंज बाजार के पास सुनसान जगह पर ड्राइवर को गाड़ी से धकेल अयोधया की तरफ गाड़ी लेकर भाग गए, और वाहन का नम्बर प्लेट बदल दिए, जिस मामले में पुलिस ने नकराही गेट के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेर कर घटना ने शामिल चारों दोस्त रुद्र प्रताप सिंह, मंगल सिंह, रघुराज प्रताप सिंह, विपिन सिंह को लूट की गई कार के साथ गिरफ्तार कर एक पिस्टल व एक तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ जिला जेल के डीआईजी के स्टेनो हरि प्रकाश के बेटे रूद्र प्रताप सिंह उर्फ अश्विनी इस घटना का मुख्य अभियुक्त हैं। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव क्या कहते हैं आप भी सुने।

- Advertisement -


ऐशोआराम के लिए डीआईजी स्टेनो का लड़का लूट जैसी घटना को दिया अंजाम,सुल्तानपुर पुलिस ने किया खुलासा, देखे पूरे खुलासे की वीडियो रिपोर्ट।

प्रेस-नोट संख्या-410
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-18.12.2021

थाना को0देहात पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा 04 नफर अन्तर्जनपदीय लूटेरो को मय लूट की वाहन व 02 अदद अवैध असलहा मय 03 अदद जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

अवगत कराना है कि दिनांक 06.12.2021 को लखनऊ पालीटेकनिक के पास से कुछ लोग वाहन संख्या UP 32 LN 6247 को बुक कर यह कहकर लाये कि किसी की मृत्यु हो गयी, चलना है। वाहन के ड्राइवर वादी पवन कुमार मिश्रा पुत्र रामहरस मिश्रा निवासी कुटिया थाना खंडासा जनपद अयोध्या वाहन चला रहे थे कि उक्त लोगों द्वारा तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया गया और ड्राइवर को हटाकर खुद गाड़ी चलाने लगे, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमानगंज बाइपास चौराहे पहुचने पर ड्राइवर पवन कुमार मिश्रा को गाडी से ढ़केल दिया तथा गाडी लेकर फरार हो गये । वादी पवन कुमार मिश्रा की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 531/2021 धारा- 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ सुलतानपुर के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 18.12.2021को थाना को0 देहात मे पंजीकृत मु0अ0सं0 531/2021 धारा 392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित थाना को0देहात व स्वॉट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचना तथा अभिसूचना तंत्र विकसित किया गया। अभिसूचना संकलन कर विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व जिन लोगों द्वारा हनुमानगंज बाजार के पास कार लूट की घटना कारित की गई थी वे लोग अयोध्या से प्रतापगढ़ की तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर थाना को0देहात पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर देखा कि थोड़ी ही देर मे अयोध्या की तरफ से आ रही एक कार को देखकर मुखबिर इशारा कर हट गया अयोध्या की तरफ से आ रही उक्त स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का प्रयास किया तो हम पुलिसवालों को देखकर वह गाड़ी तेजी से नकराही गेट के अन्दर की तरफ मोड़ कर भागने का प्रयास किया कि पुलिस द्वारा गेट से लगभग 100 मीटर जाते-जाते उक्त वाहन कार को घेरकर रोक लिया गया ।
वाहन सवार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम- रूद्र प्रताप सिंह उर्फ अश्वनी पुत्र हरिप्रकाश नि0 ग्राम मड़ना पूरा बाजार थाना महराजगंज जनपद अयोध्या, 2. मंगल सिंह पुत्र जगदीश सिंह नि0 ग्राम मड़ना पूरा बाजार थाना महराजगंज जनपद अयोध्या, 3. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा पुत्र प्रमोद सिंह निवासी जोगा नारा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या, 4. विपिन सिंह उर्फ चिंपाजी पुत्र कोतवाल सिंह निवासी नारा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या व कार स्विफ्ट डिजायर की तलाशी ली गयी तो कार की डिग्गी मे नम्बर प्लेटें नं0 UP 32 LN 6247 टूटी हुई दशा में मिला।
अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब हम चारो आपस मे मित्र है। हम लोगो के पास कोई नौकरी नही है और ऐशों आराम की जिन्दगी जीने के लिये हम लोग वाहन की लूट पाट करके उनसे धन कमाते है और उसी धन से हम चारो लोग आपस मे ऐश की जिन्दगी व्यतीत करते है। दिनांक 06.12.21 को रात लगभग 11.30 बजे पालीटेक्निक चौराहे लखनऊ से हम चारो ने इस गाड़ी को सुलतानपुर के लिये बुक कराकर आ रहे थे कि रास्ते में इस वाहन (स्विफ्ट डिजायर) जिसका असली नं0 UP 32 LN 6247 है, के ड्राइवर को कस्बा हैदरगढ़ टोल प्लाजा से कुछ दूर आगे चूकि इस वाहन को भी हम लोगो को लूटना था इसलिये पूर्व योजना के अनुसार मेरे साथी नें उल्टी करने का बहाना किया और हम लोगो ने गाड़ी रुकवा कर नीचे उतरे और मौका देखकर ड्राइवर को असलहा दिखाकर बंधक बना लिया कि चिल्लाना नही, नही तो मार डालेंगे तथा उसका मोबाइल भी छीन लिये उसके बाद हनुमानगंज बाजार बाईपास पर सूनसान जगह देखकर सड़क के किनारे गाड़ी रोककर ड्राइवर को गाड़ी से बाहर ढ़केलकर यह स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लेकर हम लोग पुनः मोड़कर सुलतानपुर-अयोध्या चले गये और पकड़े जाने के डर से उक्त गाड़ी का असली नम्बर प्लेट UP 32 LN 6247 खोलकर डिग्गी मे रख दिये और दूसरी प्लेट पर फर्जी नं0 UP 32 KD 0122 डलवाकर गाड़ी मे लगा दिये कि ताकि गाड़ी कोई पहचान न सके और आज हम चारो लोग इस गाड़ी को चोरी छिपे बेचने के लिये प्रतापगढ़ जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गये ।

अभियुक्त का नाम, पता

  1. रूद्र प्रताप सिंह उर्फ अश्वनी पुत्र हरिप्रकाश नि0 ग्राम मड़ना पूरा बाजार थाना महराजगंज जनपद अयोध्या
  2. मंगल सिंह पुत्र जगदीश सिंह नि0 ग्राम मड़ना पूरा बाजार थाना महराजगंज जनपद अयोध्या
  3. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा पुत्र प्रमोद सिंह निवासी जोगा नारा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या
  4. विपिन सिंह उर्फ चिंपाजी पुत्र कोतवाल सिंह निवासी नारा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या

बरामदगी
1. 01 अदद फर्जी वाहन नम्बर प्लेट (UP 32 KD 0122)
2. 01 अदद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी (UP 32 LN 6247)
3. 01 अदद पिस्टल 32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
4. 01 अदद तमन्चा 315 बोर तथा 02 जिन्दा करतूस 315 बोर

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0- 531/2021 धारा- 392/411भा0द0वि0 थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0- 548/2021 धारा- 419/420/465 भा0द0वि0 थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0- 549/2021 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर बनाम विपिन सिंह उर्फ चिंपाजी
  4. मु0अ0सं0- 550/2021 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर बनाम रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. प्र0नि0 गौरीशंकर पाल थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 अकरम खाँ प्रभारी स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  3. उ0नि0 परमात्मा सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  4. उ0नि0 कमलेश दूबे थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  5. हे0का0 सन्तोष सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  6. हे0का0 निर्भय सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  7. हे0का0 समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  8. का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  9. का0 विकास सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  10. का0 चालक राहुल स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  11. का0 अभिषेक यादव थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  12. का0 आमिर फिरदौस थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  13. का0 लोकेन्द्र थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  14. का0 कपिल कुमार थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर