#सुल्तानपुर-#अमरसेनानीखुदीरामबोस की #जयंती मनाने का #आज़ादसमाजसेवासमिति का रहेगा #अनूठाअंदाज ।

0 250

- Advertisement -

अमर शहीद की जयंती मनाने का अनूठा अंदाज…

महज १८ साल की उम्र में फांसी का फंदा चूमने वाले जंग-ए-आज़ादी के अमर सेनानी खुदीराम बोस की जयंती मनाने का आज़ाद समाजसेवा समिति का ये अनूठा अंदाज है। सुल्तानपुर की यह सामाजिक संस्था लगातार २६वें वर्ष अपने स्थापना दिवस पर अमरशहीद की याद में विशिष्टजनों की मौजूदगी में ये आयोजन करने जा रही है। अमूमन हमेशा गरीब मरीजों के लिये रक्तदान करते रहने वाले संस्था कार्यकर्ताओं ने इस बार भी परंपरा को कायम रखा है।  पांच दिसंबर को शहर के तिकोनिया पार्क में निर्बलों,गरीबों व निराश्रितों के सहायतार्थ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें ईमानदार और निर्भीक नौकरशाह रहे सेवानिवृत्त आईएएस सूर्यप्रताप सिंह बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। संस्थाध्यक्ष अशोक सिंह व प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया, अध्यक्षता एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह करेंगे।संस्थापक सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में साहित्यकार कमलनयन पांडेय बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करेंगे।

- Advertisement -