#Sultanpur-17 #नवम्बर को #यूपीमेडिकलएंडहेल्थ मिनिस्ट्रियल #एसोसिएशन का #चुनाव होगा #सम्पन्न।

0 159

- Advertisement -

17 नवम्बर को यूपी मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का चुनाव होगा सम्पन्न

चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नामित करने के लिए सीएमओ से मांगा सहयोग

- Advertisement -

सुलतानपुर: यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव कराने में सहयोग की मांग की है 2 नवम्बर 2021 को एसोसिएशन के सभी सदस्यो़ं द्बारा लिए गये बैठक के क्रम में 17 नवंबर को फिर से चुनाव कराया जाना है क्योंकि बहुत से पदाधिकारियों का तबादला हो चुका है इसलिए पूर्व में गठित कार्यकारिणी अपूर्ण है जिसे देखते हुए संगठन की तरफ से चुनाव अधिकारी पर्यवेक्षक नामित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संगठन की तरफ से सहयोग मांगा गया है बताया जा रहा है 15 जुलाई2012 को निर्देशक स्तर से बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किए गए थे स्थानांतरण की वजह से बड़ी संख्या में कर्मचारियों के दूसरे जनपद चले जाने और नए कर्मचारियों के आने की वजह से दोबारा चुनाव कराने की स्वीकृति संगठन स्तर पर बनी है। 17 नवम्बर 2021 को चुनाव सम्पन्न कराया जाना है।