#Sultanpur-#हेडकांस्टेबल की #पत्नी ने #बनाईरंगोली तो बेटी अरीशा रिजवी तथा बेटा अली कैसर रिजवी ने #दीपावली पर #दीपजलाकर दिया #अमन-चैन का #पैगाम।

0 212

- Advertisement -

मुस्लिम हेड कांस्टेबल ने अपनी पत्नी और बच्चों संग धूमधाम से मनाई दीपावली

धम्मौर थाने पर तैनात मुस्लिम हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी ने दीपावली के पावन पर्व पर अपने आवास व थाने पर दीप जला कर दिया भाईचारे का संदेश।

- Advertisement -

पत्नी ने बनाई रंगोली तो बेटी अरीशा रिजवी तथा बेटा अली कैसर रिजवी ने भी दीप जलाकर दिया अमन-चैन का पैगाम।

धम्मौर सुलतानपुर।

त्यौहार कोई भी हो मजहब की दीवारों को लांग ही जाते हैं अगर दिल में पर्व बनाने की उमंग है तो इन्हें मनाने में कोई जाति या धर्म की दीवार आड़े नहीं आती इसका जीता जागता उदाहरण जिले के धम्मौर थाने पर तैनात मुस्लिम हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी ने दीपावली के पावन पर्व पर अपने आवास व थाने पर दीप जला कर दिया भाईचारे का संदेश, पत्नी ने बनाई रंगोली तो बेटी अरीशा रिजवी तथा बेटा अली कैसर रिजवी ने भी दीप जलाकर दिया अमन-चैन का पैगाम।

KDNEWS ,जनपद की अपडेट खबरों के लिए नीचे दिए लिंक को टच कर खबर पढे।

#Sultanpur- #टीवीचैनल के #पत्रकार पर हुआ #जानलेवाहमला,कई #राउंडफायरिंग का #आरोप।

#Sultanpur-#मेनकागांधी का #चारदिवसीय दौरा 6 #नवंबर से।

#Sultanpur-#कोतवालीकादीपुरपुलिस द्वारा #असलहेमयकारतूस सहित #वांछित #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।

#Sultanpur-#धनपतगंजकीपुलिस ने #लकडक़ट पर की #कार्यवाही,समान जप्त।