#Sultanpur-#धनपतगंजपुलिस की #बड़ीकार्यवाही, देखे #रिपोर्ट।

0 131

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 360
दिनांक 06.11.2021 जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर दिशानिर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के मार्ग निर्देशन में थाना धनपतगंज की पुलिस टीम थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा व उ0नि0 रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में सम्बन्धित मु0अ0सं0 259/21 धारा 29/33/41/42/69 भारतीय वन अधि0 व धारा 2/3 क वन संरक्षण अधि0 व धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभि0गण 1- उमापति सिंह पुत्र स्व0 रमेश सिंह निवासी समरौना 2- राजेश गुप्ता पुत्र स्व0 कृष्ण मोहन नि0 धनपतगंज थाना धनपतगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

- Advertisement -

आपराधिक इतिहास अभियुक्त उमापति सिंह पुत्र स्व0 श्री रमेश सिंह निवासी समरौना थाना धनपतगंज सुलतानपुर

  1. मु0अ0सं0 810/13 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम थाना कूरेभार
  2. मु0अ0सं0- 279/16 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम थाना कूरेभार
  3. मु0अ0सं0 03/19 वन संरक्षण अधिनियम व धारा 353/504/506 भा0द0वि0 थाना कूरेभार
    4- मु0अ0सं0- 259/21 धारा 29/33/41/42/69 भारतीय वन अधि0 व वन संरक्षण अधि0 की धारा 2/3क व की धारा 379/411 भा0द0वि0

बरामदगी—घटना में प्रयुक्त 02 अदद कुल्हाडी

पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा

  1. उ0नि0 रमेश कुमार यादव
  2. हे0का0 महेश कुमार
  3. का0 आजम अली
  4. का0 अश्विनी मिश्रा

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- दोस्तपुर से 05, थाना धम्मौर से 01, थाना कुड़वार से 02, थाना लम्भुआ से 01, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना कूरेभार से 04, थाना करौंदीकला से 05 कुल 19 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-#पूर्वप्रधान की #दंबगई, #वर्तमानप्रधान के #घरमेंघुसकर किया #बच्ची समेत 4 लोगों को #घायल।


#सुल्तानपुर-#पूर्वप्रधान की #दंबगई, #वर्तमानप्रधान के #घरमेंघुसकर किया #बच्ची समेत 4 लोगों को #घायल