#Sultanpur- #टीवीचैनल के #पत्रकार पर हुआ #जानलेवाहमला,कई #राउंडफायरिंग का #आरोप।

0 417

- Advertisement -

ब्रेकिंग न्यूज:-
टीवी चैनल के पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला,कई राउंड फायरिंग का आरोप

घटना में पड़ोसी थाना कुड़वार क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर भी बताए जा रहे शामिल,रिश्तेदारी में लिए थे शरण,फैली दहशत

- Advertisement -

अपने क्षेत्र में किये बड़ी वारदात में जमानत पर छूटने के बाद दादूपुर गांव में रिश्तेदारी की आड़ में मिल रहा शरण,छानबीन में जुटी पुलिस

पत्रकार ने दिया शिकायती पत्र ,लगाया आरोप

सुलतानपुर। टीवी चैनल के पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, पत्रकार भूपेंद्र सिंह पर हमलावरो ने फायरिंग कर किया हत्या का प्रयास,गांव के एक व्यक्ति से मिलकर वापस घर लौटते समय रास्ते मे गोल बनाकर बैठे हमलावरो ने बाइक सवार पत्रकार को दौड़ाकर की कई राउंड फायरिंग,दिनदहाड़े हुई वारदात से सहमे गांव के लोग,घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुटी,घटना में रवनिया पश्चिम निवासी दो हिस्ट्रीशीटर भी बताए जा रहे शामिल,मिली जानकारी के मुताबिक अपने क्षेत्र में किये बड़े अपराध में जमानत पाने के बाद दादूपुर निवासी अपने रिश्तेदार के यहां शरण लिए थे सगे हिस्ट्रीशीटर भाई,सूत्रों के मुताबिक अपराधियों को शरण देकर अपराध क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए दादूपुर में सक्रिय है आपराधिक गिरोह, उनके सम्पर्क में आने की वजह से गांव के अन्य बच्चों में भी विकसित हो रहा अपराध का शौक, दादूपुर बना अपराधियों की शरण स्थली,बन्धुआकला थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव की घटना।

#Sultanpur-#मेनकागांधी का #चारदिवसीय दौरा 6 #नवंबर से।