#Sultanpur-#गोसाईगंजपुलिस द्वारा #अवैधगांजा के साथ एक #अभियुक्त #गिरफ्तार।

0 171

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 360
दिनांक 06.11.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा अवैध गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में गोसाईगंज पुलिस द्वारा दिनांक 05.11.2021 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मो0 नसीम उर्फ शिबू उर्फ निबू पुत्र सफीक निवासी नया पुरवा फरीदीपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को तियरी मछरौली तिराहे के मोड़ के पास थाना गोसाईगंज से समय 20.34 बजे गिरफ्तार किया गया । व अभि0 उपरोक्त के पास से 450 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 632/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मो0 नसीम उर्फ शिबू उर्फ निबू उपरोक्त गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा।

अभियुक्त– मो0 नसीम उर्फ शिबू उर्फ निबू पुत्र सफीक निवासी नया पुरवा फरीदीपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 632/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोसाईगंज
  2. मु0अ0सं0 546/19 धारा 3/5/8 गो0व0 नि0 अधि0 थाना गोसाईगंज
  3. मु0अ0सं0 330/19 धारा 3/5/8 गो0व0 नि0 अधि0 थाना गोसाईगंज

गिरफ्तारी का स्थान व समयः तियरी मछरौली फरीदीपुर तिराहे के पास से मोड़ के पास थाना गोसाईगंज से दिनांक 05/11/21 समय 20.34 बजे

*बरामदगी*- 450 ग्राम अवैध गांजा 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 उ0नि0 प्रशांत शर्मा

  1. उ0नि0 बबलू जायसवाल
  2. हे०का० वीरेन्द्र मिश्रा
  3. हे0का0 विजेन्द्र सिंह
  4. का0 सचिन ढाका

#सुल्तानपुर-#पूर्वप्रधान की #दंबगई, #वर्तमानप्रधान के #घरमेंघुसकर किया #बच्ची समेत 4 लोगों को #घायल।


#सुल्तानपुर-#पूर्वप्रधान की #दंबगई, #वर्तमानप्रधान के #घरमेंघुसकर किया #बच्ची समेत 4 लोगों को #घायल

#Sultanpur-#धनपतगंजपुलिस की #बड़ीकार्यवाही, देखे #रिपोर्ट।