#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से #जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 238

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-388
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-29.11.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त रवि यादव पुत्र पवन कुमार नि0 चकशिवपुर थाना बल्दीराय सुलतानपुर सम्बंधित मु0अ0सं0 387/21 धारा 392,411 भादवि0 में गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से लूट का करीब 196.87 ग्राम चांदी के जेवरात व थाना धम्मौर की लूट का 1800 रूपये नगद बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया।

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त दि0 29/11/2021 को 2 नफर वारंटी 1.हीरामणि तिवारी पुत्र सभाजीत तिवारी उम्र करीब 60 वर्ष 2. अनंत प्रसाद पुत्र राजपति तिवारी उम्र 60 वर्ष नि0 पाकड़पुर श्रीरामपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर संबंधित अपराध संख्या 676 ए/ 12 धारा 147/323 भादवी व 3(1)X एससी एसटी एक्ट को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 12,थाना को0देहात से 01,थाना दोस्तपुर से 04,थाना जयसिंहपुर से 02 कुल 19 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-#पुतलादहन को लेकर दिन भर #हलकान रही #पुलिस, भागते दिखे #अफसर।