#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-386
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-27.11.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त दि0 27.11.2021 को अभियुक्त 1.मो0अकरम खान उर्फ पप्पू नक्कट पुत्र स्व0 मो0नकी नि0 म0का0 42/449 काशीराम कालोनी अमहट जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त दि0 27.11.2021 को अभियुक्त 1.रवि सिंह पुत्र बब्बन सिंह नि0 महेदवा मौजा पलहीपुर थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त दि0 27.11.2021 को अभियुक्त 1.मनोज कुमार पुत्र सूरजदीन नि0 म0न0 353 शाहगंज पुरानी सब्जी मण्डी थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 03,थाना कुडवार से 02,थाना हलियापुर से 01,थाना कूरेभार से 01,थाना अखण्डनगर से 03,थाना दोस्तपुर से 01,थाना गोसाइगंज से 03 कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#सुल्तानपुर- #व्यापारबन्धु की बैठक #सीआरओ की #अध्यक्षता में हुई #आयोजित।
#सुल्तानपुर- #आईएएस #सीडीओअतुलवत्स ने #कोविडवैक्सीनेशनसेन्टर #अझुई का किया #आकस्मिकनिरीक्षण।