सभी #ट्रेन अब पुराने नंबर और #पुरानेकिराये से चलेंगी,#रेलवे ने जारी की #अधिसूचना

0 1,181

- Advertisement -

दिल्ली

सभी ट्रेन अब पुराने नंबर और पुराने किराये से चलेंगी

- Advertisement -

दिशानिर्देशों के अनुसार संबंधित वर्गों के लिए लागू किराए के साथ ट्रेनों का संचालन किया जाएगा

एचएसपी ट्रेनों (30% विशेष किराया) को तुरंत सामान्य किराए पर बहाल कर दिया गया है।

मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार संबंधित वर्गों के यात्रियों के लिए पूर्ववत छूट दिव्यांगों,रोगियों एवं छात्रों को छूट को लागू किराए के साथ ट्रेनों का संचालन किया जाएगा

रेलवे ने जारी की अधिसूचना

बनारस से लखनऊ के बीच में 17 नवंबर से नई सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा

➡️ गाड़ी संख्या 20401 वाराणसी-लखनऊ सटल सुपरफास्ट सुबह 6:00 बजे बनारस से चलकर 07:56 पर सुल्तानपुर एवं 10:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
➡️ इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सं 20402 लखनऊ से शाम 6:00 बजे चलकर सुल्तानपुर शाम 7:56 एवं रात्रि 10:10 पर बनारस पहुंचेगी। बनारस से लखनऊ के बीच में जौनपुर सुल्तानपुर एवं निहालगढ़ तीन स्टॉपेज दिए गए हैं।