#Sultanpur-#सांसदमेनकागांधी ने #पीड़ितकिसान की #शिकायत पर #बड़ौदाग्रामीणबैंक पहुंचकर #शाखाप्रबंधक को #लगाईफाटकार।

0 204

- Advertisement -

बड़ौदा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को सांसद मेनका संजय गांधी ने लगाई फटकार-
बल्दीराय क्षेत्र के ग्राम सेवरा निवासी राजाराम पांडे से किसान क्रेडिट कार्ड की बकाया धनराशि में मनमानी ढंग से ब्याज लगाकर ₹20351रुपए का मात्र 16 माह का 12587 रुपए का ब्याज लगाकर वसूली किए जाने की पीड़ित किसान की शिकायत पर बड़ौदा ग्रामीण बैंक देहली की शाखा पर पहुंचकर शाखा प्रबंधक श्याम मोहन को किसान के खाते में धन वापसी के सांसद ने दिए निर्देश।
धनवापसी न किए जाने पर सांसद ने जेल भेजने की दी चेतावनी,आरोपी शाखा प्रबंधक श्याम मोहन ने सांसद को उनके आदेश के अनुपालन करने का दिया अश्वासन।