#Sultanpur-#सांसदमेनकागांधी का दो #दिवसीयदौरा 10 अक्टूबर से,#इसौलीविधानसभा में।

0 233

- Advertisement -

सांसद का दो दिवसीय दौरा 10 अक्टूबर से,इसौली विधानसभा में एक दर्जन से अधिक चौपालों को करेंगी संबोधित

सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर 10 अक्टूबर रविवार को जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी का 10 अक्टूबर को 12:30 बजे ऊंचगांव पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा।तत्पश्चात 1:00 बजे ग्राम घुसियरिया थाना कुड़वार में जनसंवाद, 1:30 बजे स्व.अजय शुक्ला के निधन पर शोकसंवेदना प्रकट करने उनके आवास रामापुर, हाजीपट्टी,1:45 बजे बेला पश्चिम, हनुमानगढ़ी मन्दिर 2:15 बजे ग्राम बहलोलपुर एवं 2:45 बजे नौगवांरायतासी में जनसंवाद करेंगी। 3:15 बजे राम गोपाल यादव पूर्व जि.प.स. के गांव पूरेशहतू मीरानपुर कुड़वार में शोक संवेदना प्रकट करने, 3:50 बजे ग्राम रामापुर, गंगा गोमती इण्टर कालेज में जनसंवाद। 5:30 बजे शास्त्रीनगर आवास एवं रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी 11 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनेगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी 11 अक्टूबर को 10:30 बजे ग्राम अतानगर बल्दीराय जनसंवाद, 11:15 बजे समरथपुर थाना धनपतगंज में मनरेगा अन्तर्गत ग्रामीण हाट बाजार का लोकार्पण, 11:45 बजे ग्राम गंगा वल्लीपुर, बल्दीराय, 12:15 बजे ग्राम रसूलपुर,1:00 बजे ग्राम दरियापुर सफलेपुर, 1:30 बजे ग्राम आदमपुर नटौली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होगी।श्रीमती गांधी 1:45 बजे नंदौली के प्रगतिशील किसान मो. जलील अहमद के प्लांट पर पौध रोपण तथा किसानों से जनसंवाद, 2:30 बजे गौरा बारामऊ शंकर मंदिर पर, 3:00 बजे ग्राम असरफपुर में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। अपराह्न 4:30 बजे हलियापुर ,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें से आगरा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली प्रस्थान करेंगी।

- Advertisement -

#Sultanpur-#बसपा फिर से #ज्वाइन करने के बाद कह दी #ओपीसिंह ने बड़ी बात,#कांग्रेस का #दामनथामने के बाद भी #बसपा का नही #छोड़ाथादामन।देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#बसपा फिर से ज्वाइन करने के बाद कह दी #ओपीसिंह ने बड़ी बात।देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।