#Sultanpur- #पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट
प्रेस नोट संख्या- 342
दिनांक- 18.10.2021
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादर पदार्थ/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
थाना लंभुआ
दिनांक 17.10.2021 को थाना लंभुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 503/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त रामशरन यादव उर्फ करिया पुत्र राम दुलारे यादव निवासी रहायकपुर थाना लंभुआ सुलतानपुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना- जयसिंहपुर
आज दिनांक 18.10.2021 थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा को 1 नफर वारंटी अखिलेश सिंह पुत्र राम बक्स सिंह निवासी भीखुपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर फौजदारी वाद संख्या 200/ 11 अपराध संख्या 171/10 धारा 307 आईपीसी थाना करौदी कला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा दिनांक 16.10.2021 को मु0अ0सं 345/21 धारा 285 IPC से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त 1. विवेक पाण्डेय पुत्र विजय शंकर पाण्डेय निवासी ग्राम पडिताइन का पुरवा उमरी थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर 2. शिवम तिवारी पुत्र संतोष कुमार तिवारी निवासी धनपतगंज मेन बाजार थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी 01 जरिकेन में 40 ली0 ज्वलनशील पदार्थ
नाम पता अभियुक्त–
1.विवेक पाण्डेय पुत्र विजय शंकर पाण्डेय निवासी ग्राम पडिताइन का पुरवा उमरी थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
2.शिवम तिवारी पुत्र संतोष कुमार तिवारी निवासी धनपतगंज मेन बाजार थाना धनपतगंज
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
- उ0नि0 जीतलाल सरोज
- अजीम अहमद
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- लम्भुआ से 01, थाना अखण्डनगर से 06, थाना को0देहात से 03, थाना बंधुआकला से 03, थाना करौंदीकला से 01, कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना- जयसिंहपुर
आज दिनांक 18.10.21 को थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 386/21 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त छंगू बनराजा पुत्र नोहरी बानराजा निवासी ग्राम नतौली थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया व अभियुक्त के पास से एक अदद मोबाइल फोन विवो वाई 12 बरामद हुआ।
#Sultanpur-#प्रेमीयुगल के आगे #आखिरथकहार कर #परिजनों को #शादी के लिए होना पड़ा #रजामंद, #थानापरिसर में #पुलिसकीमौजूदगी में #शादीसम्पन्न।
अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#Sultanpur-प्रेमीयुगल के आगे #आखिरथकहार कर #परिजनों को को #शादी के लिए होना पड़ा राजी, #थानापरिसर में #रस्मसम्पन्न।