#Sultanpur-#थानासमाधानदिवस का हुआ #आयोजन,#शिकायतों का किया गया #सफलनिस्तारण।

0 169

- Advertisement -

थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन,शिकायतों का किया गया सफल निस्तारण।

- Advertisement -

सुल्तानपुर। थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा थाना गोसाईगंज तथा जयसिंहपुर पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्र0नि0/थानाध्यक्ष द्वारा जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया एवं शेष प्रकरण के सम्बन्ध में टीम गठित कर जांच हेतु मौके पर भेजी गई।

#Sultanpur-#जम्मूकश्मीर में #शिक्षकों की #आतंकियों द्वारा की गई #कायरतापूर्णहत्या को लेकर #लामबंद हुए #बजरंगदलकार्यकर्ता।