#Sultanpur-#जनपद में #पुलिस की #कार्यवाही से #रिवाल्वरमयकारतूस के साथ #अभियुक्तगिरफ्तार।

0 375

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या -353
दि0 30.10.2021 जनपद सुलतानपुर

कोतवाली कादीपुर सुलतानपुर द्वारा वांछित अभियुक्तगण को रिवाल्वर मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/वारण्टीयों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 550/2021 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि0 व 3/25/27/30 आयुध अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अनुभव पाण्डेय पुत्र भगौती प्रसाद दास पाण्डेय, 2. भगौती प्रसाद दास पाण्डेय पुत्र स्व0 काशी प्रसाद पाण्डेय, 3. प्रीती पाण्डेय पत्नी अनुभव पाण्डेय नि0गण खतीवपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर को रिवाल्वर मय कारतूस के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया व अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. अनुभव पाण्डेय पुत्र भगौती प्रसाद दास पाण्डेय
  2. भगौती प्रसाद दास पाण्डेय पुत्र स्व0 काशी प्रसाद पाण्डेय
  3. प्रीती पाण्डेय पत्नी अनुभव पाण्डेय नि0गण खतीवपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर

बरामदगी— एक अदद रिवाल्वर मय 18 अदद जिन्दा कारतूस व 6 अदद खोखा कारतूस 32 बोर व 3 अदद डण्डे

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक उमेश्वर प्रताप यादव
  2. उ0नि0 श्री राकेश कुमार पाण्डेय
  3. उ0नि0 श्री हरभजन सिंह
  4. का0 मिथिलेश यादव
  5. का0 दीपक कुमार
  6. म0का0 आराधना दूबे

प्रेस नोट संख्या -353
दि0 30.10.2021 जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध देशी असलहा/ अवैध मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना कुड़वार
थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं 424/21,425/2021,426/2021 धारा 60 Ex Act से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. जोगी पुत्र गयादीन नि0 मीन का पुरवा बीबगंज 2.कृष्ण कुमार पुत्र मातादीन नि0 रैयपुरवा मजरे अझुई 3. राजेश पुत्र भगारे नि0 मीन का पुरवा वीबीगंज थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 10-10 ली0 अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध असलहे मय जिंदा कारतूस सहित 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 357/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त सर्वेश कुमार कोरी पुत्र स्व0 शियाराम निवासी- मीरपुर सरैया थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से .12 बोर तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 299/21 धारा-498ए/304बी व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्तगण 1.जितेन्द्र निषाद पुत्र रामरुप निषाद 2. सुदामा देवी पत्नी रामरुप निषाद निवासीगण- ढेमा, थाना- मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी केशवराम पुत्र बद्रीप्रसाद वर्मा नि0 भीखीपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- मोतिगरपुर से 01, थाना करौंदीकला से 01, थाना को0देहात से 05, थाना चांदा से 04, थाना कादीपुर से 05, थाना दोस्तपुर से 02, थाना धम्मौर से 04 थाना लम्भुआ 07, थाना अखण्डनगर से 01 कुल 30 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#सड़कपरिवहननिगम द्वारा #जनपद का दो #दिवसीयभ्रमण।