#Sultanpur-#जनपदकीपुलिस द्वारा #नशीलीदवाओं सहित #अभियुक्तगिरफ्तार।

0 206

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या -353
दि0 30.10.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना को0 देहात पुलिस द्वारा नशीली दवाओं सहित 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो तथा वांछित अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान अहिमाने बाजार जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास से अभि0 दिनेश कुमार पुत्र स्व0 रामसजीवन निवासी ग्राम बरमजीतपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर के पास से अल्फ्रासेफ 0.5 mg कुल 9 पत्ता में 90 टैबलेट बरामद हुआ । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 478/2021 धारा 8/21 NDPS Act. बनाम अभि0 दिनेश कुमार उपरोक्त के पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 महेन्द्र कुमार
हे0का0 सुरजनलाल यादव
हे0का0 राजेन्द्र बहादुर सिंह

प्रेस नोट संख्या -353
दि0 30.10.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त को मय आलाकत्ल गिरफ्तार किया

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के मार्ग निर्देशन में थाना धनपतगंज की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 249/21 धारा 147/148/149/302 भा0द0वि0 से समबन्धित अभियुक्त 1. शिवम दूबे पुत्र सुशील दूबे निवासी कुटिया मजरे पाली थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

गिरफ्तार करने का स्थान– हरौरा नहर पुलिया थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
बरामदगी— एक अदद आला कत्ल डंडा

पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा

  1. हे0का0 महेश कुमार
    3.का0 आजम अली

प्रेस नोट संख्या -353
दि0 30.10.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 626/2021 धारा 376,120बी भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 1. अभिषेक पुत्र रामसुभावन निवासी गडौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को भटमई चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।

.गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 प्रभारी निरीक्षक श्री मनबोध तिवारी
2.का0 सूरज भारती

  1. का0 अनीष काटियार
  2. म0का0 रिंकू यादव
  3. हे0का0 कुन्जबिहारी ,शुक्ला

प्रेस नोट संख्या -353
दि0 30.10.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना को0देहात पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो तथा वांछित अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 476/2021 धारा 304 भादवि बनाम महेश सोनी सिंह को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त महेश चन्द्र सोनी पुत्र प्रेमचन्द्र सोनी निवासी ग्राम पखरौली थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को कस्बा हनुमानगंज क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 वीरपाल सिंह
का0 विकास यादव

#Sultanpur-#जनपद में #पुलिस की #कार्यवाही से #रिवाल्वरमयकारतूस के साथ #अभियुक्तगिरफ्तार।