Sultanpur-#कोरोनोकाटीका लगवा कर लौट रहे #दंपती को #बदमाशों ने #असलहेकीनोक पर #लुटा,साथ ही #बाईककीचाभी लेकर हुए #फरार।

0 383

- Advertisement -

सुलतानपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।मामला गुरुवार का है जहाँ कोविड़ 19 की वैक्सीन लगवा कर वापस

सुलतानपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।मामला गुरुवार का है जहाँ कोविड़ 19 की वैक्सीन लगवा कर वापस लौट रहे दंपत्ती से बदमाशों ने असलहे की नोंक पर सोने की चैन लूट ली। इतना ही नही जाते समय बदमाश बाइक की चाभी भी लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

- Advertisement -


#Sultanpur-#कोरोनोकाटीका लगवा कर लौट रहे #दंपती को #बदमाशों ने #असलहेकीनोक पर #लुटा,साथ ही #बाईककीचाभी लेकर हुए #फरार।

वीओ-दरअसल लंभुआ कोतवाली के खुनशेखपुर के रहने वाले अनिल सिंह अपनी पत्नी रीना सिंह के साथ कोविद वैक्सीन लगवाने लंभुआ गए हुए। वैक्सीन लगवाने के बात पति पत्नी वापस घर लौट रहे थे। रास्ते मे घाटमपुर उत्तरी गांव में नहर के पास पहुंचे ही थी कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने इन्हें ओवरटेक करके रोक लिया और कट्टे की नोंक पर रीना की सोने की चैन लूट ली। इतना ही नही बदमाश जाते समय इनकी बाइक की चाभी भी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद अनिल ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही दर्जनो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। गौरतलब हो कि इसी थानाक्षेत्र के नरहरपुर में तीन अक्टूबर को बदमाशों ने जनसुविधा संचालक से करीब साढ़े 9 हज़ार की लूट कर पुलिस को चुनौती दी थी।

बाइट सतीश चंद शुक्ला सीओ लंभुआ