#Sultanpur-एक किलो के ऊपर #अवैधगांजा #गोवध #अभियुक्त के पास हुआ #बरामद,#गिरफ्तार।

0 273

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 336
दिनांक 12.10.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा गो वध के वांछित अभियुक्त को 1.1 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में गोसाईगंज पुलिस द्वारा दिनांक 11.10.2021 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त साबिर पुत्र मो0 जमील निवासी ईटकौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को ईटकौली मोड़ के पास थाना गोसाईगंज से गिरफ्तार किया गया व अभि0 उपरोक्त के पास से 1.1 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 599/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मो0 साबिर उपरोक्त गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया।

अभियुक्त– साबिर पुत्र मो0 जमील निवासी ईटकौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 599/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

गिरफ्तारी का स्थान व समय ईटकौली मोड़ के पास थाना गोसाईगंज से दिनांक-11/10/21 समय करीब 10.25 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 उ0नि0 प्रशांत शर्मा

  1. हे0का0 शिवकुमार
  2. का0 मनीष यादव
  3. का0 विकास यादव

#Sultanpur-लगभग एक #कुंटल #अवैधगोमांस के साथ #तीनअभियुक्त को #पुलिस ने किया #गिरफ्तार।