#Sultanpur- #एकाएक #कलेक्ट्रेट के गेटपर लगनेलगा #पाकिस्तानकेमुर्दाबाद के नारे जबतकसब समझ पाते #फूंक दिया #पुतला।

0 344

- Advertisement -

कश्मीर घाटी में लगातार कई हत्याओं से लोगों में खासा आक्रोश है। इसी नाराजगी के चलते शनिवार को सुल्तानपुर में हिन्दू युवा वाहिनी और बजरंग दल ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान इन नाराज लोगों पाकिस्तान का पुतला फूंका साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर नाराजगी जताई।

- Advertisement -


#Sultanpur- एकाएक #कलेक्ट्रेट के गेट पर लगने लगा #पाकिस्तानकेमुर्दाबाद के नारे जबतकसब समझ पाते #फूंक दिया

वीओ- दरअसल पिछले कुछ दिनों से कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से हिन्दू और सिक्ख समाज के लोगों को नृशंस हत्याएं हो रही है। इसी बात से नाराज हिन्दू युवा वाहिनी और बजरंग दल संगठन एकत्रित हुये और नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान दर्जनो की संख्या में ये सभी जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पाकिस्तान मुरदाबाद के नारे लगाते हुये इन लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। नाराज हिन्दू संगठन के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो हिन्दू युवा वाहिनी और बजरंग दल ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं।

बाइट- आनंद प्रकाश शुक्ल- प्रान्त सह संयोजक बजरंग दल।


#दावा #लखीमपुरघटना का वो #वीडियो जो आपने नहीं होगा देखा।(#शोसलमीडिया) #वायरलवीडियो