#Sultanpur-#आशाकार्यकत्रियों का अपनी #मांगों को लेकर #सीएचसी पर किया #जोरदारप्रदर्शन।

0 479

- Advertisement -

Sultanpur-अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर जनपद के सीएचसी पीएचसी पर आशा कार्यकत्रियों का अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार पर इकट्ठा हुए सैकड़ों आशाबहुओं व आशा संगिनियों ने मानदेय सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।इस दौरान अंजुम बानों, माधुरी पांडये,रीता देवी,इशरत बानों सबिता सिंह,बीनू यादव,सुमन वर्मा,गीता,निर्मला सहित सैकड़ों
आशाबहुएं व आशा संगिनियां मौजूद रहे। इस पूरे मामले पर आशा कार्यकत्री ने मीडिया से जानकारी साझा की।

- Advertisement -


#Sultanpur-#आशाकार्यकत्रियों का अपनी #मांगों को लेकर #सीएचसी पर #जोरदारप्रदर्शन।