#सुल्तानपुर-#पुरानीरंजिश में चली गोली,दो #युवकों को #गोलीलगने पर #इलाके में #मचाहड़कंप।

0 935

- Advertisement -

  • उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में पुरानी रंजिश में चली गोली,दो युवकों को गोली मारने की सूचना से इलाके में हड़कम्प मच गया वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोली लगने से घायल दोनो युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

V/O- दरअसल ये पूरा मामला है करौंदीकला थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव का। जहाँ के रहने वाले अनुज और सुभाष यादव का गांव के ही रहने वाले निखिल सिंह व रणजीत सिंह के बीच पुरानी रंजिश थी। जिस वजह से घात लगाए बैठे निखिल सिंह व रणजीत सिंह ने मौका पाकर सुभाष व अनुज को गोली मार दी। गोली मारने की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल दोनो युवकों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवकों को लखनऊ के रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से तीन मोटरसाइकिल व एक खोखा बरामद किया है। गोली मारकर फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#पुरानीरंजिश में चली गोली,दो #युवकों को #गोलीलगने पर #इलाके में #मचाहड़कंप।

बाइट- कृष्ण कांत सरोज (सीओ कादीपुर)

अवगत कराना है कि थाना करौदीकलां क्षेत्र अन्तर्गत अनुज उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी उमरपुर व सुभाष यादव उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र रामसिंगार निवासी नागनाथपुर का निखिल सिंह निवासी खालिसपुर गोपालपुर के मध्य प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद था। इसी बात को लेकर आज दिनांक- 16.10.2021 को अनुज व सुभाष यादव कुछ लोगो के साथ खलिसपुर गोपालपुर में अनुज सिंह से कहा सुनी हुई। गांव के लोग द्वारा समझा बुझाकर मामले को शान्त किया गया। फिर अनुज व सुभाष उमरपुर गांव आये जहां पर गांव के लोगो द्वारा घेर लिया गया तथा आरोप है कि रणजीत सिंह व इनके साथियों द्वारा फायर किया गया जो अनुज के कमर में तथा सुभाष के कन्धे में लगा। दोनो को उपचार हेतु सीएचसी कादीपुर भार्ती कराया गया है । मौके पर पुलिस बल मौजूद है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । शान्ति व्वस्था की स्थिति सामान्य है।