#सुलतानपुरकीबेटी ने #संभालीजनपद की #कमान,दिन के लिए #छात्रा बनीं #एसपी।

0 262

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र की नई पहल
“ मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एक दिन के लिए छात्रा बनीं एसपी”

  • मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश* के द्वारा #मिशन_शक्ति अभियान में महिलाओं/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर की बेटी ने संभाली जनपद की कमान, बनीं #एक दिन की पुलिस अधीक्षक” जिनके द्वारा शिकायतों की सुनवाई कर संबधित को त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में आदेशित किया गया।

- Advertisement -

आज दिनांक 22.10. 2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज की छात्रा द्वारा पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में पुलिस अधीक्षक के कार्य को देखीं, सीखीं तथा एक दिन के पुलिस अधीक्षक का कार्य कियापुलिस अधीक्षक की इस पहल के लिए 10वीं की छात्रा वैभवी सिंह व प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह द्वारा का धन्यवाद किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रा वैभवी सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की गई । पुलिस की इस अनूठी पहल से, पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में उनको जागरुक करना, उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु किए जाने वाले कार्यो/प्रयासों के बारे में अवगत कराना है ।

*मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस

सूबे के #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ शनिवार को पहुंच रहे हैं #सुल्तानपुर,चल रही हैं तैयारी,कई #योजनाओं को करेगे #उद्घाटन।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सूबे के #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ शनिवार को पहुंच रहे हैं #सुल्तानपुर,चल रही हैं तैयारी।