#विधायकसुलतानपुर द्वारा #लाभार्थियों को #विद्युतचाॅक का किया गया #वितरित।
विधायक सुलतानपुर द्वारा लाभार्थियों को विद्युत चाॅक किया गया वितरित।
सुलतानपुर 27 अक्टूबर/वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत चयन समिति द्वारा बुधवार को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में चयनित माटी कला रोजगार योजना को बढ़ावा देने हेतु परम्परागत कारीगरों को मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह के कर कमलों द्वारा 20 (बीस) इलेक्ट्रिक चाक लाभार्थियों को वितरित किया गया। विद्युत चाक के माध्यम से कुल्हड़, दीपावली के दिये, पानी का गिलाास, कूकर, थर्मस इत्यादि के निर्माण हेतु उनके हुनर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मु0 349780.00 लाख रू0 (तीन लाख उनचास हजार सात सौ अस्सी मात्र) मय जी0एस0टी0 सहित कुल चाॅकों की कीमत है।
विधायक द्वारा लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि एक इलेक्ट्रिक चाॅक की कीमत 148221.19 रू0 (चौदह हजार आठ सौ इक्कीस रूपये पच्चीस पैसे मात्र) है, जो परम्परागत कारीगरों को आज प्रदान किया जा रहा है। मा0 विधायक जी द्वारा शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थियों को शासन द्वारा उनके कल्याण हेतु चलायी जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ‘सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास‘ हासिल कर रही है। अन्त में जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव, अनुदेशक (चर्म) सूरज प्रसाद वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, राम दुलार प्रजापति, सूर्यमुखी, नायब प्रजापति, लक्ष्मी प्रजापति उपस्थित रहीं।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#Sultanpur-#डीएम #सीडीओ द्वारा #क्रैस-क्राॅपनींबू व #मेहंदी का #पौधरोपण कर किया गया #शुभारम्भ।