#सुल्तानपुर -सपा के #किरणमयनंदा का #ओवैसीपरकराराप्रहार,पैसा लेकर #मुस्लिमों का वोट खराब करने आया है यह #यूपी

0 448

- Advertisement -

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का स्वागत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवजनसभा विकास यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के जनपदवार हो रही समीक्षा बैठक आज सुल्तानपुर में आयोजित की गई। जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने किरणमय नंदा व विकास यादव का चांदी का मुकुट, भगवान परशुराम जी की प्रतिमा अखिलेश यादव की प्रतिमा व राधा कृष्ण जी की मूर्ति भेंट कर स्वागत किया।

- Advertisement -

समीक्षा बैठक में जोश से लबरेज दिखे कार्यकर्ता।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नन्दा ने कहा आप सभी लोग इसी उत्साह के साथ 2022 में अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत कर पुनः मुख्यमंत्री बनाने का काम करें। जिससे प्रदेश का गरीब, किसान, मजदूर,युवा का खुशहाल हो सके। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, मंत्री सलाहुद्दीन, संतोष पाण्डेय पूर्व विधायक लम्भुआ, अरुण वर्मा, विधायक अबरार अहमद, परमात्मा यादव, सत्यपाल यादव, हरिकेश यादव, विनोद यादव ,परमहंस यादव, माता प्रसाद पाण्डेय, सुनील गुप्ता, वैभव मिश्र, योगेश तिवारी, अमरजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।


#Sultanpur-सपा के #किरणमयनंदा का #ओवैसीपरकराराप्रहार,पैसा लेकर #मुस्लिमों का वोट खराब करने आया है #यूपी


[ सुलतानपुर

शहर में दो दिवसीय सम्मेलन में आए सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का ओवैसी पर करारा प्रहार। ओवैसी बीजेपी से बहुत पैसा लेकर आया है उत्तर प्रदेश में। मुस्लिम भाइयों का वोट खराब करने आया ओवैसी। भाजपा जुमलेबाजों की सरकार। शिवपाल ओवेसी मुलाकात पर बोले नंदा, किसी पर नहीं लगाया जा सकता प्रतिबंध। सुल्तानपुर से गुजरने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कई गुटों में हुए स्वागत पर नंदा बचाव की मुद्रा में, बोले यह तो होता रहता है।

#सुल्तानपुर -#गोवंशों से #भराकंटेनर बरामद, #खलासी #गिरफ्तार,#ड्राइवर हुआ #फरार।