#Sultanpur-#मिशनशक्ति के दतृतीयचरणअभियान के अंतर्गत एक #कार्यशाला का हुआ #आयोजन।

0 211

- Advertisement -

सुलतानपुर समाचार – आज दिनांक 25 सितम्बर 2021 को स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर महिला विभाग में पंडित राम किशोर त्रिपाठी सभागार में मिशन शक्ति के तृतीय चरण अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामीण विकास ट्रस्ट के नंदलाल वर्मा जी ने पावर ऑफ माइंड मिशन शक्ति पर व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि आप सब सदैव अपने चेतन मन के साथ हर कार्य करें और अपना मिशन और विजन समान रखकर मजबूती के साथ आगे बढ़े साथ ही छात्र-छात्राओं को ध्यान करा कर मन को एकाग्र करने का तरीका बताया। प्राचार्य डॉ. जयश नाथ मिश्र ने कहा कि आप सबको शक्तिमान बनाने के लिए ही मिशन शक्तिअभियान चलाया जा रहा है मजबूत मानसिक शक्ति के साथ आप शक्ति संपन्न बन सकते हैं। डॉ प्रभाकर मिश्र ने छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आप सशक्त और शिक्षित बनकर ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नीलम तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.गीता त्रिपाठी ने किया। इसके पश्चात अपराह्न् में फिट इंडिया फ्रीडम रन के अंतर्गत रैली निकाली गई रैली को प्राचार्य डॉ. जयश नाथ मिश्र एवं पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या डॉ.समीर सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम में सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गीता त्रिपाठी,डॉ. नीलम तिवारी.डॉ.अजय मिश्रा, दिनेश चंद्र द्विवेदी,डॉ.सुधा पाण्डेय, डॉ.एस.पी.मिश्र सहित डॉ.पूनम त्रिपाठी,डॉ.नसरीन, डॉ.जेबा महमूद,डॉ.अभिषेक कुमार,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राजकुमार पांडेय,आशुतोष श्रीवास्तव,नन्द लाल विश्वकर्मा सहित दर्जनों अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

#Sultanpur-#प्राथमिकशिक्षकसंघ चुनाव में दिलीप पाण्डेय #अध्यक्ष हृषिकेश भानु सिंह मंत्री #निर्विरोध हुए निर्वाचित।

- Advertisement -

#Sultanpur-किस मामले को लेकर #फार्मासिस्ट की पढ़ाईकर रहे स्टूडेंट्स ने #निकाली सड़को पर रैली,देखे #पूरेमामले पर #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-किस मामले को लेकर #फार्मासिस्ट की पढ़ाईकर रहे स्टूडेंट्स ने #निकाली सड़को पर रैली,देखे #पूरेमामले पर #वीडियोरिपोर्ट।