#Sultanpur-#गरीबकल्याणमेले के #उद्घाटन में #लाभार्थियों को #उज्वलायोजना के तहत #निःशुल्क दिया गया #गैसकनेक्शन और #पीएमआवास की दी गई #चाभी।

0 228

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर के कूरेभार विकास खण्ड परिसर पर शनिवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया।मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मेले का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी प्रदान की गई।कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर अन्नदाता को तकनीकी खेती और जैविक खेती के साथ साथ किसान पत्रिका प्रदान की गई।प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना में हो रही समस्याओं का समाधान कंप्यूटर आपरेटर द्वारा किया गया।राष्ट्रीय आजीविका मिशन की तरफ से स्टॉल लगाकर समूह गठन की जानकारी प्रदान की गई,पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पशुओं से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई, और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी स्टॉल लगाकर स्टॉल के माध्यम से मौनी,मास्क, बेना, रुमाल इत्यादि उत्पाद आकर्षण का केंद्र बना रहा।

- Advertisement -


#Sultanpur-#गरीबकल्याणमेले के #उद्घाटन में लाभर्थियों को #उज्वलायोजना के तहत #निःशुल्क #गैसकनेक्शन का वितरण व दी गई #पीएमआवास की #चाभी।

कार्यक्रम का संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि सूर्यभान सिंह ने कहा कि आज यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है ।उन्होंने कहा कि मोदी,योगी सरकार सबका सबका विकास के सपने को साकार कर रही है।इस दौरान विधायक सूर्यभान सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू ने पात्र लाभार्थियों को उजज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे ,पीएम आवास की चाभी, बैंकों से लोन प्रमाणपत्र सहित प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया।कार्यक्रम के समापन पर पहँचे जिला विकास अधिकारी डीआर विश्वकर्मा ने दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किया। इस अवसर पर एडीओ चंद्र भूषण दूबे व हरिवंश सिंह, इंडियन गैस एजेंसी के प्रबंधक सुरेश चंद्र दूबे कृषि विभाग से प्रेमचंद्र वर्मा,आलोक वर्मा,आशुतोष मौर्य दर्जनों ग्राम प्रधानके अलावा विकासखंड के तमाम कर्मचारी व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
खण्ड विकास अधिकारी आलोक सिंह ने लगाये गए स्टॉल को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र तिवारी ने किया।

#Sultanpur-#आईपीएस परिवार की #तीसरीपीढ़ी #ईशासिंह बनी #आईपीएस

#Sultanpur-किस मामले को लेकर #फार्मासिस्ट की पढ़ाईकर रहे स्टूडेंट्स ने #निकाली सड़को पर रैली,देखे #पूरेमामले पर #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-किस मामले को लेकर #फार्मासिस्ट की पढ़ाईकर रहे स्टूडेंट्स ने #निकाली सड़को पर रैली,देखे #पूरेमामले पर #वीडियोरिपोर्ट।