#Sultanpur-(खुलासा) आयुष उर्फ अंशू शुक्ल की हत्या का क्या है राज?#पुलिस का दावा #अनैतिक संबंध बना हत्या का कारण?।देखे वीडियो रिपोर्ट।

0 1,228

- Advertisement -

सुल्तानपुर में 20 तारीख सोमवार को अज्ञात लोगो ने युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली के रानीपुर कायस्थ गांव का। इसी गांव का रहने वाला 20 वर्षीय आयुष शुक्ला घर से सुबह निकला हुआ था। करीब दोपहर में गांव में सड़क किनारे ट्यूबबेल में ग्रामीणों ने आयुष का खून से लथपथ शव मिला था उसी मामले का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए जानकारी दी कि *थाना कादीपुर पुलिस द्वारा ग्राम रानीपुर कायस्थ के आयुष उर्फ अंशू शुक्ला की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से आलाकत्ल बरामद किया है।

- Advertisement -


#Sultanpur-#पुलिस का दावा #अनैतिकसंबंधों की #डिमांड बढने से हुई आयुष उर्फ अंशूशुक्ल की हत्या,या फिर कुछ और?।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कत्ल की मुख्य वजह अनैतिक संबंध की डिमांड दिन प्रतिदिन बढने से अभियुक्त द्वारा की गई।आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि मुखविर की सूचना पर सरकारी पम्प के पास शाहगंज रोड पर सरकारी इमारत की बाउण्ड्री के बगल खडे लड़के को पुलिस ने दोनो तरफ से दौड़कर घेर कर पकड़ लिया । पकड़े गये युवक से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अनुभव शर्मा पुत्र राममूर्ति शर्मा निवासी गोपालपुर नमाजगढ़ थाना कादीपुर सुलतानपुर बताया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक हथौडा व एक पेंचकश बरामद किया गया।इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी।

#यूपी #डिप्टीसीएमदिनेशशर्मा के #आगमन के पूर्व #कांग्रेसीयो और #सपाइयों को किया गया #नजरबन्द।-#Sultanpur

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#यूपी #डिप्टीसीएमदिनेशशर्मा के #आगमन के पूर्व #कांग्रेसीयो और #सपाइयों को किया गया #नजरबन्द।