#सुल्तानपुर-#हवस का शिकार बनाने में नाकाम होने पर #कामान्धयुवक ने नाबालिग लड़की को घरमे #गलादबाकर की हत्या,बड़े बॉक्स में बंदकर हुआ फरार।

0 821

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां एक कामान्ध युवक ने 14 साल की लड़की बुरी नियत से घर मे ले जा कर छेड़खानी की और साड़ी से उसका गला दबा कर हत्या कर बड़े बॉक्स में डाल ताला बंद कर फरार हो गया यह मामला थाना को0नगर की चौकी रामनगर इमिलिया क्षेत्र का बताया जा रहा है वही लोगो का कहना है कि मोहल्ले के लड़कियों के साथ इसकी बदनीयती बनी रहती है और आये दिन इस तरह की हरकत देखी जाती हैं लाज शर्म की वजह से कोई इस तरह के मामले को उजागर नही कर पाता है ।उसी का फायदा उठाते हुए कामान्ध युवक ऐसी हरकत आये दिन करता रहता है।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#नाबालिगलड़की से #छेड़खानी में #असफल होनेपर #कामान्धयुवक ने घरमे #गलादबाकर की हत्या,बॉक्स में बंदकर हुआ फरार।


पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि


दिनांक 31.08.2021 को समय नौ बजे से तीन बजे के मध्य थाना को0नगर की चौकी रामनगर इमिलिया क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्ष लड़की की साड़ी से गला कसकर हत्या कर दिया गया तथा शव को घर में एक बक्से में छिपाकर आरोपी फरार हो गया । परिजनों द्वारा बताया गया कि युवक अविवाहित है व गांव / मोहल्ले की लड़कियों से जलन रखता था । मौके क्षेत्राधिकारी नगर व प्र0नि0 को0नगर मय पुलिस बल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू की।कोतवाली नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने मीडिया को मामले की जानकारी दी।


#सुल्तानपुर-कूरेभार कस्बेमें प्रधानों ने स्वागत के दौरान #राजाभइया को दो #तलवार #भेंटकर किया #भब्य स्वागत