#सुल्तानपुर-#सरकार में #भर्ष्टाचार के खिलाफ #भाजपानेत्री ने #सरकारीकार्यालय में #घुसकर जमकरकाटा #बवाल,क्या था पूरा मामला, देखे वीडियो रिपोर्ट।

0 693

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले अपनी ही सरकार में भर्ष्टाचार के खिलाफ भाजपा नेत्री ने सरकारी कार्यालय में घुसकर जमकर काटा बवाल,मत्स्य जीवी ठेके में विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमो को ताख पर अपने चहेतो को ठेका देने का लगाया आरोप,भाजपा नेत्री पर दर्जनो महिलाओं व पुरुषों के साथ मत्स्य विभाग में घुसकर मारपीट करने का लगा है आरोप।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#सरकार में #भर्ष्टाचार के खिलाफ #भाजपानेत्री ने #सरकारीकार्यालय में #घुसकर जमकरकाटा #बवाल,क्या था पूरा #मामला, देखे #वीडियोरिपोर्ट।

V/O- दरअसल ये मामला है जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्तिथ मत्स्य विभाग का है।जहां सोमवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब भाजपा नेत्री रेखा निषाद ने दर्जनों निषाद समुदाय के लोगो को साथ लेकर मत्स्य विभाग के ऑफिस जा धमकी।रेखा निषाद ने विभागीय अधिकारियों पर सेटिंग गेटिंग के बाद मानक के विपरीत मत्स्य जीवी का ठेका देने का आरोप लगाया है।जानकारी मुताबिक गोमती नदी तट किनारे बसे करौंदिया देहात के महिला समिति को ठेका देने का प्रावधान है।लेकिन नियमो को ताख पर विभाग के अधिकारी बी एन तिवारी द्वारा बल्दीराय महिला समिति को इस बार का ठेका दे दिया गया है।कार्यालय में पहले से मौजूद बल्दीराय महिला समिति के राम सहाय निषाद व इनके ड्राइवर को भाजपा नेत्री व उनके समर्थकों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।मारपीट की सूचना पर पहुँची पुलिस ने राम सहाय निषाद व इनके ड्राइवर को थाने लाई और इलाज के जिला चिकित्सालय भेज दिया।लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया कि जब पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मार मैंने खाई और मेरा ही धारा 151 में चालान कर दिया गया है।

बाइट – भाजपा नेत्री रेखा निषाद
बाइट – सुनील निषाद
बाइट- राम सहाय निषाद (पीड़ित पक्ष)
बाइट- राघवेंद्र चतुर्वेदी CO CITY।

#अंशिकाउपाध्याय का एक और #गीत #जबरदस्त हुआ #वायरल,काहे लोगवा देते गारी बता दा #बबुआ। #वायरलवीडियो

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#अंशिकाउपाध्याय का एक और गीत #जबरदस्त हुआ #वायरल,काहे लोगवा देते गारी बता दा #बबुआ। #वायरलवीडियो