#सुल्तानपुर-#नेशनलदंगलकार्यक्रम में जाते हुए #बाहुबली सांसदबृजभूषणशरणसिंह ने दी #नसीहत। #बंदूक के बल पर आए #तालिबान से सीख लेने की जरूरत।
सुलतानपुर
सुल्तानपुर से अमेठी के मुसाफिरखाना में नेशनल दंगल कार्यक्रम में जाते हुए गोंडा के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दी राजनीतिक दल के नेताओं को नसीहत। बंदूक के बल पर आए तालिबान से सीख लेने की जरूरत। राष्ट्रीय एकता के साथ नेताओं को भी मजबूत होने की जरूरत। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और कोविड-19 टीके पर सवाल उठाने वाला विपक्ष भटका हुआ। माया नहीं लोगों को काया यानी स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने की जरूरत, कोविड-19 ने दी जागरूकता।
#सुल्तानपुर-#नेशनलदंगलकार्यक्रम में जाते हुए #बाहुबली सांसदबृजभूषणशरणसिंह ने दी #नसीहत। #बंदूक के बल पर आए #तालिबान से सीख लेने की जरूरत।
उत्तर प्रदेश के गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह शनिवार को अमेठी जाते हुए सुलतानपुर में रुके। यहां उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि संगठन में खींचतान हो सकती है़ लेकिन जनता में कोई खींचतान नही है़। गरीब जनता मोदी-योगी को पसंद कर रही और सरकार बनाएगी। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और कोविड-19 टीके पर सवाल उठाने वाला विपक्ष को भटका हुआ बताया।
V/O- बताते चलें की अमेठी ज़िले में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जाते समय यहां रुक कर मीडिया से मुलाकात करते हुए सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा ये दंगल नही है़ ये नेशनल है़। 23 वर्ष के देश की 200 लड़कियां और 400 के करीब लड़के इनकी प्रतियोगिता चल रही है़। इनमे जो प्रथम स्थान पाएगी वह हो रहे वर्ड चैंपियन शिप साइबीरिया में लड़ने जाएंगे । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का सपना है़ फिट इंडिया-हिट इंडिया। देश की जनता फिट रहती थी कुश्ती उसमें बहुत बड़ा माध्यम हुआ करता था। हर त्योहार में गांव में ऐसी स्पर्धा होती थी। कोरोना की घटना ने ये दिखाया कि शरीर का स्वस्थ रहना जरुरी है़।अफगानिस्तान में जो घटना घटी है़ और बंदूक के बल पर तालिबानियों ने कब्जा किया है़ उससे ये बात निकल कर के सामनें आती है़ कि राष्ट्र भी स्वस्थ होना चाहिए। राष्ट्र का नेता भी मजबूत होना चाहिए। उन्होंने सवाल के अंदाज में कहा राष्ट्र कब मजबूत होगा? जब देश के हर लोग मजबूत होंगे। मीडिया से मुलाकात कर उनके सवालों का जबाब देते हुए सांसद बृजभूषण सिंह ने जबाब दिया।
#सुल्तानपुर-#मीटिंग से निकले #एआरटीओ नन्द कुमार ने #ईरिक्शा के #खिलाफचलायाअभियान।