#सुल्तानपुर-#कूरेभारब्लॉक मुख्यालय पर #प्रमुख कक्ष पर #प्रधानसंघ की इकाई का हुआ #गठन।

0 307

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर

बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय पर प्रमुख कक्ष पर प्रधान संघ की इकाई के गठन को लेकर चुनाव सम्पन्न हुआ।चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारी हरिवंश सिह व सुरेंद्र कुमार तिवारी की देख रेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। बड़ी संख्या में मौजूद ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से कूरेभार प्रधान संघ इकाई के गठन का निर्णय लिया।जिसमें चांदपुर सैदोपट्टी के प्रधान अमर बहादुर यादव को सर्वसम्मति से दुबारा अध्यक्ष चुना गया। जबकि सेउर चमुरखा के युवा प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह सोनू सचिव व लोकेपुर के प्रधान राधेश्याम वर्मा को उपाध्यक्ष ,कोड़ियाँवा प्रधान संदीप कोषाध्यक्ष चुने गए।बताते चले कि इनसे पूर्व भी अमर बहादुर यादव प्रधान संघ के अध्यक्ष रह चुके है।चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू सहित दर्जनों प्रधानों ने संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान प्रधान दिलीप वर्मा,दिनेश यादव,राजेश सिंह,बब्लू वर्मा,कामता सिंह,छेड़ी,राम चरन,राम सेवक ,सोएब, ,शिव शंकर यादव,मिठाई लाल,सियाराम, जगन्नाथ,हसीब अहमद ,सुरेश कसौधन,मिंटू सिंह,संदीप यादव सहित कई प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

- Advertisement -

#वायरलवीडियो-#20सेकेंड के #वीडियो ने #शोशलमीडिया पर #मचायाधमाल,#सपा के #कार्यक्रम में #खूबसूरतमहिला ने यह किया #काम,देखे #वीडियो।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#20सेकेंड के #वीडियो ने #शोशलमीडिया पर #मचायाधमाल,#सपा के #कार्यक्रम में #खूबसूरतमहिला ने यह किया #काम