#सुल्तानपुर,#आखिर क्यों #युवक को अपने ही #हाथसेमौत को देनी पड़ी #दावत,आखिर #क्याथीवजह ?,देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।

0 509

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब अज्ञात युवक का शव झाड़ियों में देखा गया था। शव मिलने की सूचना पर आनन फानन पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
V/O- दरअसल ये पूरा मामला सोमवार की सुबह कुड़वार थाना क्षेत्र के नौगवां तीर रोड का है।जहां सोमवार को सुबह सीताराम बगिया में एक अज्ञात युवक का शव देखा गया।ग्रमीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पहुँच शव को कब्जे लिया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी उसी मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए विवेचना प्रकाश में आये दो अभियुक्त राकेश पुत्र ज्ञान प्रकाश मोदनवाल निवासी ग्राम कस्बा थाना कुड़वार और राहुल सिंह पुत्र ग्रीष्म सिंह निवासी ग्राम सुदनापुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को कस्बा कुड़वार स्थित गोमती नदी पुल के निकट नदी घाट पर जाने वाले सड़क मोड़ के पास समय 12.30 बजे पर गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर,#आखिर क्यों #युवक को अपने ही #हाथसेमौत को देनी पड़ी #दावत,आखिर #क्याथीवजह ?,देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त घटना में अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि मृतक शुभम पुत्र हनुमान प्रसाद मोदनवाल निवासी ग्राम जामो थाना जामो जनपद अमेठी द्वारा अभियुक्त राहुल कुमार सिंह आदि से कर्ज में लगभग 36हजार/- रूपये ले रखा था । जिसको अदा न करने पाने के कारण मृतक छिपा-छिपा घूम रहा था ।वही सोमवार यानी 13 सितम्बर को मृतक ने अपने साले जिसके साथ काफी दिनों से मतभेद चला आ रहा है और उनके साथ कर्ज लिए व्यक्तियो को देख मृतक शुभम को लगा कि उपरोक्त लोग कही उधारी रूपयो के चक्कर में मुझे पकड़ न ले इसी अंदेशा में बाग के पास अपने हाथ मे लिये हुये .315 बोर के अवैध तमंचे से अपनी कनपटी में सटाकार आत्महत्या कर लिया था। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन मिश्रा ने मीडिया को प्रकरण से अवगत कराया।

#वायरलवीडियो-#20सेकेंड के #वीडियो ने #शोशलमीडिया पर #मचायाधमाल,#सपा के #कार्यक्रम में #खूबसूरतमहिला ने यह किया #काम,देखे #वीडियो।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#20सेकेंड के #वीडियो ने #शोशलमीडिया पर #मचायाधमाल,#सपा के #कार्यक्रम में #खूबसूरतमहिला ने यह किया #काम