#सुलतानपुर-#15लीटर #अवैधकच्चीशराब के साथ #पुलिस व #आबकारीटीम ने #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।
- Advertisement -
प्रेस नोट-319
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-24.09.2021
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर डॉ विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
थाना-हलियापुर
थानाध्यक्ष सीताराम यादव मय हमराह,आबकारी निरीक्षक सज्जन बाबू शुक्ल मय हमराह व उ0नि0 अनिल कुमार तिवारी मय हमराह के ग्राम हलियापुर से एक नफर अभियुक्त हरीलाल पुत्र रामचन्द्र निवासी हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
बरामदगी का विवरण–
15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व 50 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया ।
गिरफ्तारकर्ता टीम–
1- आब0 नि0 श्री सज्जन बाबू शुक्ल
2- थानाध्यक्ष सीताराम यादव
3-उ0नि0 श्री अनिल कुमार तिवारी
4-हे.का. रामअशीष कुशवाहा
5- हे0का0 कुनाल गौतम
- का0 महेश बाबू
- का0 सान मोहम्मद
- का0 मनीष कुमार
- म0का0 वर्षा
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी अभियुक्त शोएब खान पुत्र दिलशाद खान निवासी जमुनीपुर हयातनगर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय समक्ष पेश किया गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-चांदा से 11, थाना लम्भुआ से 02, थाना को0देहात से 02, थाना धनपतगंज से 02 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#Sultanpur-#24घंटेपूर्व हुए #घटना का #खुलासा, #सहेलीनेरचीथीसहेली के #खिलाफ, घर में बुला कर #वहशीअधेड़ के किया था #हवाले।