#यूपी #डिप्टीसीएमदिनेशशर्मा के #आगमन के पूर्व #कांग्रेसीयो और #सपाइयों को किया गया #नजरबन्द।-#Sultanpur

0 564

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह पर सत्र नियमितीकरण, विश्वविद्यालय परीक्षा, यूपी बोर्ड परीक्षा, ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली समेत कई योजनाओं पर अधिकारियों व बीजेपी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की मौके पर जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, विधायक सूर्यभान सिंह, राजेश गौतम, सीताराम वर्मा व सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया।
वही इसके बाद पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम मे लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के पिता के निधन पर उनके गांव पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के आगमन के पूर्व पुलिस सक्रिय हुई हो गई और आधा दर्जन कांग्रेसीयो और सपाइयों को नजर बन्द कर दिया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी व छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष को पूर्व कैंप कार्यालय दीवानी चौराहे के निकट नजरबंद किया गया।इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुब्रत सिंह सनी , छात्र संगठन के प्रदेश सचिव रणवीर सिंह राणा , रितेश सिंह रजवाड , जिला अध्यक्ष मानस तिवारी समेत आधा दर्जन नेताओं को नजरबंद किया गया।

- Advertisement -

वही लंभुआ विधानसभा क्षेत्र सूर्यभान पट्टी में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगमन के कार्यक्रम को लेकर यहां भी पुलिस प्रशासन सख्त बना रहा।पुलिस ने सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमात्मा यादव को उनके घर पर नजरबंद किया। पूर्व में सपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुल्तानपुर कार्यक्रम के दौरान काला झंडा दिखाया था, जिसको लेकर पुलिस की भारी किरकिरी हुई थी इसी बात को लेकर प्रशासन सख्त इस बार सख्ती के मूड़ में बना रहा।


#यूपी #डिप्टीसीएमदिनेशशर्मा के #आगमन के पूर्व #कांग्रेसीयो और #सपाइयों को किया गया #नजरबन्द।

लम्भुआ में विधायक देवमणि दृवेदी के यहाँ मीडिया से मुलाकात करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपरोक्ष रुप से विपक्ष पर निशाना साधा और बोले कि अकेले चुनाव लड़े तो हारे, मिलकर चुनाव लड़े तो हारे, सब मिलकर भी लड़ेंगे तो तब भी भी बीजेपी का रिकॉर्ड नहीं छू पाएंगे । विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है बस जातिगत धर्म और क्षेत्र की राजनीति रह गई हैं इनके पास।