#रिक्शेवाले को #पीटने और #जयश्रीराम का #नारा लगवाने का हुआ #वीडियोवायरल, #पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

0 604

- Advertisement -

वायरल वीडियो में कानपुर में एक मुस्लिम रिक्शेवाले को पीटते और “जयश्रीराम” बुलवाते हुए सड़क पर घुमाये जाने का वीडियो शोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।वायरल हो रहे वीडियो के कमेंट बॉक्स में जानकारी दी गई है कि रिक्शेवाले का कोई गुनाह नहीं।बस उसकी परिवार से बगल रह रहे परिवार में किसी के बाइक लड़ जाने का झगड़ा है।उसकी डरी हुई बच्ची उससे लिपट कर रोती रही।लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं कर रहा है।फिलहाल इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बीच बचाव कर थाने लाई।वही सूचना हैं कि पुलिस ने एफ़ आई आर दर्ज कर ली है।

- Advertisement -


#रिक्शेवाले को #पीटने और #जयश्रीराम का #नारा लगवाने का हुआ #वीडियोवायरल, #पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज