#सुल्तानपुर-#स्पेक्ट्रमग्रुपऑफइंस्टीट्यूशन्स में मनाया गया #स्वतंत्रतादिवस

0 203

- Advertisement -

स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जमौली, कूरेभार स्थित स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में राष्ट्रध्वज फहराकर देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। संस्थान के संस्थापक रामकिशोर पांडेय ने स्वतंत्रता को राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण के रूप में अपने जीवन मे उतारने के लिए संस्थान के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के एच. आर. मैनेजर अनूप कुमार मिश्रा, ऑपरेशनल मैनेजर ज्योति शर्मा, फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नीलकंठ मणि पुजारी, आईटीआई के प्रिंसिपल रवींद्र तिवारी एवं अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

#75वे #स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर #केडीन्यूज़ के #माध्यम से #प्रदेश व #जनपदवासियों को #अधिकारी ,#जनप्रतिनिधियों व #संभ्रांतनागरिकों द्वारा दिया गया #हार्दिक #शुभकामना #संदेश।