#सुल्तानपुर- #विद्युतपोल पर #चढ़ा #प्राइवेटकर्मी युवक #करेंट से बुरी तरह #झुलसा,#लखनऊ #रिफर।

0 793

- Advertisement -

सुल्तानपुर में आज विद्युत पोल पर चढ़ा प्राइवेटकर्मी युवक करेंट से बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

वीओ- दरअसल ये मामला है कुड़वार थानाक्षेत्र के विनायकपुर गांव का। इसी गांव में 11 हज़ार की लाइन में कुछ फाल्ट आ गया था। जिसे ठीक करने के लिये प्राइवेट कर्मी लाइनमैन अनुराग मौके पर पहुंचा हुआ था। खम्भे पर चढ़ कर वो लाइन ठीक ही कर रहा था कि अचानक करेंट की चपेट में आ गया। करेंट की चपेट में आने से वो खंभे पर लटक गया था। आनन फानन वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे उतार कर जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया है।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर- #विद्युतपोल पर #चढ़ा #प्राइवेटकर्मी युवक #करेंट से बुरी तरह #झुलसा,#लखनऊ #रिफर।

बाइट- रामजतन-घायल अनुराग के परिजन