#सुल्तानपुर-#वरुणमिश्र ने #भरीहुंकार, #चेयरमैन के #वित्तीयअधिकार सीज कर हो #बर्खास्त,पति पर #पॉस्को समेत #विभिन्नधाराओं में #मुकदमा दर्ज होने के बाद भी #प्रशासन मेहरबान।?

0 280

- Advertisement -

सुल्तानपुर में नगर पालिका चेयरमैन पर युवक कांग्रेसियों ने लाखों के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी को लेकर बुधवार को दर्जनों की संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं इन जुलूस निकाला और चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंप कर चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की।

V/O- दरअसल पिछले दिनों शासन ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी को वित्तीय अनियमितता में दोषी पाए जाने पर निलम्बित कर दिया था। जबकि भाजपा चेयरमैन बबिता पर कोई कार्यवाही नही की थी। इसी बात से नाराज युवक कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कलेक्ट्रेट गेट पर बैठकर युवक कांग्रेसियों ने चेयरमैन चोर के नारे लगाए और बर्खास्त करने की माग की और इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा ने आरोप लगाया कि चेयरमैन बबिता जायसवाल और उनके पति द्वारा करीब 85 लाख का घोटाला किया गया है। इस बात की शाशन द्वारा कराई गई जांच में पुष्टि भी हो गई है, लेकिन केवल अधिशाषी अधिकारी को ही निलम्बित कर दिया गया जबकि चेयरमैन और उनके पति भी बराबर के दोषी हैं। वरुण ने आरोप लगाया कि चेयरमैन पति अजय जायसवाल पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं, इसके अलावा चोरी लूट और पाक्सो जैसे गंभीर मामले भी दर्ज किए गए हैं। इसके बाद भी इन पर पुलिस और प्रशासन मेहरबान है और कोई कार्यवाही नही कर रहा है। वरुण ने कहा कि चेयरमैन बबिता जायसवाल के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज कर इन्हें बर्खास्त कर कार्यवाही की जानी चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार में इनपर कोई कार्यवाही नही हो रही है।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#वरुणमिश्र ने #भरीहुंकार, #चेयरमैन के #वित्तीयअधिकार सीज कर हो #बर्खास्त।,पति पर #पॉस्को समेत #विभिन्नधाराओं में #मुकदमा दर्ज होने के बाद भी #प्रशासन मेहरबान क्यों-वरुण मिश्र।?

बाइट- वरुण मिश्रा- जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस सुल्तानपुर।

#Sultanpur-#जलजीवनमिशन #घोटाले का #आरोप लगाते #आपपार्टी का #मटकाफोड़ #प्रदर्शन।,देखे पूरी #रिपोर्ट।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#Sultanpur-#जलजीवनमिशन #घोटाले का #आरोप लगाते #आपपार्टी का #मटकाफोड़ #प्रदर्शन।,देखे पूरी #रिपोर्ट।