#सुल्तानपुर-#फार्चूनरकार मे बैठे तीन व्यक्ति हुए गिरफ्तार,#अवैधतंमंचा व #कारतूस #बरामद।

0 898

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-17.08.2021

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा आयुध अधिनियम अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

- Advertisement -

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में थाना गोसाईगंज की एक पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया ।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि चांदपुर सैदोपट्टी पेट्रोल पम्प के पास संस्कार ढाबा के पास तीन व्यक्ति एक फार्चूनर कार मे बैठे है जिनके पास अवैध तंमंचा व कारतूस मौजूद है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 प्रशान्त शर्मा मय हमराह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर एक सिलवर कलर की फार्चूनर खड़ी मिली जिसका नं0 UP 16 AB 2666 है, पुलिस ने दोनो तरफ से घेरकर एक बारगी दबिश देकर फारचूनर कार मे बैठे व्यक्तियो को मौंके पर ही पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियो ने अपना नाम क्रमशः1. शहबाज खान पुत्र अकबर अली नि0 कस्बा पांचोपीरन थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर 2. मो0 शारिक पुत्र रईस नि0 वजूपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर 3. सुलतान अहमद पुत्र इरशाद अहमद नि0 वजूपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर बताया । उक्त फार्चूनर नं0 UP 16 AB 2666 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी0 एक्ट मे सीज किया गया ।

  1. मु0अ0सं0 505/2021 धारा 3/25 आयुध अधि0 व 207 एमवी0 एक्ट बनाम शहबाज खान पुत्र अकबर अली नि0 कस्बा पांचोपीरन थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
    बरामदगी – 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

2.मु0अ0सं0 506/2021 धारा 3/25 आयुध अधि0 व 207 एमवी0 एक्ट बनाम मो0 शारिक पुत्र रईस नि0 वजूपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर
बरामदगी – 01 अदद अवैध तमंचा .38 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .38 बोर

3.मु0अ0सं0 506/2021 धारा 3/25 आयुध अधि0 व 207 एमवी0 एक्ट बनाम सुलतान अहमद पुत्र इरशाद अहमद नि0 वजूपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर
बरामदगी – 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तारी का स्थान व समय चांदपुर सैदोपट्टी पेट्रोल पम्प के पास संस्कार ढाबा के पास दिनांक 16.08.2021 समय 22.30 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 उ0नि0 प्रवीन मिश्रा
2.उ0नि0 प्रशान्त शर्मा

  1. हे0का0 वीरेन्द्र मिश्रा
    3.हे0 का0 शैलेन्र्द्र यादव
    4.हे0का0 रामाश्रय यादव
  2. हे0का0 बृजेन्द्र सिंह
    6.का0 प्रशान्त देवल
  3. का0 प्रीतम सिंह
    8.का0 ओम प्रकाश