#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 234

- Advertisement -

यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर

थाना हलियापुर
पीआरवी 2845
दिनांक 30/08/2021

- Advertisement -

घटनास्थल शुक्ल का पुरवा घटना का प्रकार एक लड़का मिलने की सूचना जो रास्ता भटक गया है
कृत कार्यवाही पीआरवी अपने निर्धारित पॉइंट पर थी तभी कॉलर द्वारा सूचना दिया गया कि एक बच्चा मिला है जो अपना नाम दीपक बता रहा है । पीआरवी स्टाफ अल्प समय में पहुंचकर बच्चे से बहला-फुसलाकर बात किया तो उसने अपना नाम दीपक और पिता का नाम शमशेर बताया । पूछताछ शुरू की गई कुछ देर पश्चात एक व्यक्ति ने बताया कि यह बच्चा झाऊ का पुरवा (कापा)गांव का रहने वाला है ।पीआरबी स्टाफ द्वारा बच्चे को पीआरवी वाहन से सकुशल उसके घर लगभग 7 किलोमीटर उसकी मां को सुपुर्द किया गया । मां ने बताया कि कुछ दिमाग से कमजोर है जिसकी वजह से परेशानी होती है और हम लोग काफी समय से बच्चे को ढूंढ रहे थे । पीआरवी स्टाफ को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी स्टाफ
कमांडर हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार मलिक
सब कमांडर कांस्टेबल दिनेश कुमार चालक गुरुदीन।

#बाहुबली #मजोजमुंतशिर ने कहा कि #हिंदुओ का #कत्लेआम करने वाले #अकबर का #शासनकाल #सर्वश्रेष्ठ तो रामराज्य क्या?-तो#कट्टरपंथियों ने देना शुरू किया गाली।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।


#अकबर का #शासनकाल सर्वश्रेष्ठ तो #रामराज्य क्या?’: #मनोजमुंतशिर ने जब पूछा तो #सवाल तो #कट्टरपंथीयो में मची #खलभली।


प्रेस-नोट संख्या-293

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-31.08.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना धनपतगंज
थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 212/2021 व मु0अ0सं0 213/21 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अमरनाथ सिंह पुत्र रामसुन्दर सिंह निवासी बसन्तपुर तिवारीपुर 2. अभियुक्त शिवदत्त गिरी पुत्र दानबहादुर निवासी बसन्तपुर तिवारीपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा

  1. उ0नि0 विकास गौतम
    3.का0 सत्यवीर सिंह
    4.का0 कमलेश यादव

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- बल्दीराय से 02, थाना लम्भुआ से 01, थाना जयसिंहपुर से 02 कुल 05 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-#गुंडा विहीन #कुंडा करो ऐसा #कल्याणजी ने कभी नही कहा यह #भ्रांति है-#राजाभइया।#चुनावी #संकल्पयात्रा के दौरान की #प्रेसवार्ता।खुल कर बताई बातें।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#गुंडा विहीन #कुंडा करो ऐसा #कल्याणजी ने कभी नही कहा यह #भ्रांति है-#राजाभइया।