#सुल्तानपुर-#नबाबी का #शौक़ इस कदर #परवान चढ़ा कि गांव के #लौंडे बन गए #लुटेरे,#मुंबई की #सफर करने वाले ही थे कि चढ़ गए #पुलिस के हत्थे।

0 691

- Advertisement -

कहते हैं शौक नबावों जैसा और काम कुछ नही तो नबाबी चलेगी कैसे तो साहब बस बन गए लुटेरे अपनी रोज की जरूरतों के लिए
लोगो का शिकार करने लगे हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर जनपद के थाना लम्भुआ का जहाँ अपनी
शौक पूरा करने के लिए तीन जुलाई को स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया था,इन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 3 जुलाई को स्वयं सहायता समूह के कलेक्शन बाय से हुई 18900 की लूट मामले में पुलिस का यह दूसरा खुलासा है । पहले चरण में गोविंद हरिजन को 2400 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था। दूसरे क्रम में लैपटॉप, नौ पासबुक, असलहे और 8800 सौ रुपए के साथ सत्यम पुत्र रंजीत और शुभम पुत्र ओमप्रकाश से बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष सुनील पांडेय के मुताबिक सभी मुंबई भागने की फिराक में थे। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से हुई लूट का‌ खुलासा क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला की तरफ से रविवार को किया गया। इस पूरे मामले पर सीओ सतीश चंद्र शुक्ल क्या कहते है आप भी सुने।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#नबाबी का #शौक़ इस कदर #परवान चढ़ा कि गांव के #लौंडे बन गए #लुटेरे,#मुंबई की #सफर करने वाले ही थे कि चढ़ गए #पुलिस के हत्थे।

पूरी जानकारी के लिए पढे।

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना मु0अ0सं0 380/2021 धारा 392/411 भा0द0वि0 से सन्बन्धित अभियुक्तगण 1.सत्यम पुत्र रंजीत नि0ग्राम अहिरौली दुबौली 2. शुभम पुत्र ओमप्रकाश नि0 अहिरौली थाना लम्भुआ सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ से अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा लूट का गैंग है, हम लोग ऐसो- आराम व अपने शौक की पूर्ति हेतु लूट आदि करते है। दिनांक 03/08/2021 को हम लोगो द्वारा दो अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर एक बन्धन बैक कर्मचारी से लूट की गयी थी जिसमे अभियुक्त गोविन्द कुमार को पूर्व मे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । आज हम दोनो मुम्बई जाने के फिराक मे थे कि आप पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है तथा सभी माल लूट का ही है स्वीकार कर रहे है । अभियुक्त सत्यम के पास से एक अदद तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त शुभम के पास से एक अदद एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ , जिसके सम्बन्ध मे क्रमशः मु0अ0सं0 393/2021, 394/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अपराधी ———
1.सत्यम पुत्र रंजीत नि0 अहिरौली दुबौली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
2.शुभम पुत्र ओमप्रकाश नि0 अहिरौली थाना लम्भुआ सुलतानपुर

बरामदगी —एक अदद तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर , 4600 रुपये नगद व 19 अदद पासबुक व एक बैग,एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद टैब सैमसंग , 4200 रुपये नगद।एक अदद ग्रुप रजिस्टर बन्धन बैक।गिरफ्तारी का।स्थान – रुपी का पुरवा जाने वाले मोड़ हाइवे पर।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.व0उ0नि0 श्री दयाशंकर मिश्रा
2.हे0का0 सुनील कुमार दूबे
3.का0 दीपक कुमार
4.का0 राहुल गिरि

प्रेस नोट-265
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-08.08.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध असलहे/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 484/21 धारा 498-A,304-B भा0द0वि0 व 3/4 DP ACT से सम्बन्धित अभियुक्त मो० अरमान पुत्र असगर अली निवासी रुकुनपुर दमोदरा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना को0देहात
थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना अभियुक्त 1. सूबेदार सोनकर पुत्र रामदत्त सोनकर नि0ग्राम पन्ना टिकरी 2. प्रहर्ष त्रिपाठी पुत्र संतोष तिवारी निवासी अभियाकला 3. जितेन्द्र तिवारी उम्र 39 वर्ष पुत्र अखिलान्नद तिवारी निवासी ग्राम अभियाखुर्द थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को कामतागंज राम नगर चौराहा रायल होटल से 1100 मिली स्मैक व 11 पैकेट अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 367/21 धारा 8/21 NDPS act पंजीकृत किया गया ।

#सुल्तानपुर-पकड़ा गया #मुन्नाभाई, दूसरे के स्थान पर #टीजीटी का देने आया था #परीक्षा,क्या था पूरा #मामला, देखे #रिपोर्ट।

देखे खबर की वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-पकड़ा गया #मुन्नाभाई, दूसरे के स्थान पर #टीजीटी का देने आया था #परीक्षा

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कुड़वार से 02, थाना धम्मौर से 01, थाना हलियापुर से 02, थाना बंधुआकला से 10, थाना बल्दीराय से 03, थाना दोस्तपुर से 01, थाना अखण्डनगर से 03, थाना जयसिंहपुर से 02 कुल 25 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-#बीतीरात #युवक की #चाकुओं से गोदकर कर दी गई #निर्मम #हत्या,#सामने खड़े थे #हत्यारे,क्या था पूरा #मामला, देखे #रिपोर्ट।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट,अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#बीतीरात #युवक की #चाकुओं से गोदकर कर दी गई #निर्मम #हत्या,#सामने खड़े थे #हत्यारे।