#सुल्तानपुर-#दहेज़ के #मामले में चल रहे #फरारअभियुक्त #पतिपत्नी को #पुलिस ने #दबोचा।

0 338

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-29.08.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-291

थाना धनपतगंज
थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0 209/2021 धारा 498ए/304बी/201 भादवि व ¾ डीपी एक्ट थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अशोक कुमार यादव पुत्र स्व0 रामलौट यादव व अभियुक्ता 2. रामलली पत्नी राजेश कुमार यादव निवासीगण ग्राम सेवरा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर कोटीकर मोड थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर से थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सुरेश कुमार पटेल व हमराहीगण का0 सुन्दर सिंह, का0 अजीत कुमार सिंह व म0का0 प्रिंयका सिंह द्वारा करीब 9.00 बजे सुबह टीकर मोड थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गिरफ्तार करने का स्थान- टीकर मोड़ थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
पुलिस टीम –
1.थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा

  1. उ0नि0 सुरेश कुमार पटेल
    3.का0 सुन्दर सिंह
    4.का0 अजीत कुमार सिंह
  2. म0का0 प्रियंका सिंह

थाना चांदा
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 287 बटा 2021 धारा 307,323,504,506 भादवी में नामजद अभियुक्त प्रशांत मिश्रा पुत्र रविशंकर मिश्रा निवासी ग्राम पुनी भीम पट्टी थाना चांदा सुल्तानपुर को मय घटना में प्रयुक्त किए गए 01 अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय सुल्तानपुर रवाना किया गया

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 01, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना चादां से 03, थाना लम्भुआ से 05, घनपतगंज से 03, थाना कोतवाली देहात से 02 कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#अमेठी-#पुलिसमुठभेड़ में हुई #अंधाधुंधफायरिंग, एक #दरोगा व एक #बदमाश हुए #घायल,देखे #रिपोर्ट।

देखे खबर की वीडियो रिपोर्ट,अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#अमेठी-#पुलिसमुठभेड़ में हुई अंधाधुंध फायरिंग, एक #दरोगा व एक बदमाश हुए घायल,देखे रिपोर्ट।


#Sultanpur-#बकरीचोर समझ कर दी गई #तालिबानीसजा,#फरियाद करने के बाद भी नही गया #बक्सा, देखे #वीडियोरिपोर्ट।#Kdnews12