#सुल्तानपुर-#तालिबान #पूरीदुनिया के लिये #खतरा,#महिलाओं को #बच्चापैदा करने की समझते हैं #मशीन-#मेनकागांधी

0 471

- Advertisement -

एंकर- पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने तालिबान को पूरी दुनिया के लिये खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि तालिबानी महिलाओं को महिला नही समझते। वो सोचते हैं कि बच्चे पैदा हो और वे लड़ाई में लग जाएं। उनसे हम ही नही बल्कि सभी में घबराहट है। दरअसल सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान जिले की सीमा में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने मेनका गांधी का जोरदार स्वागत किया। वहां के बाद सांसद मेनका अपने शास्त्री नगर आवास पर पहुंची जहां उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान मेनका ने फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्यायों के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं मीडिया से रूबरू हुई सांसद मेनका गांधी ने कहा की उन्हें खुशी है कि विकास के लिये सुल्तानपुर का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं सुल्तानपुर में 27 पार्कों का निर्माण हो और जहां मूर्तियां लगाई गई हैं वहां पेड़ पौधे लगाकर उनका सौंदर्यीकरण करवाया जाए।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-#जनपद का हुआ #चयन,अब #विकास से होगा #कायाकल्प-#सांसदमेनकागांधी

बाइट-मेनका गांधी- सांसद सुल्तानपुर

#सुल्तानपुर-#ब्लैमेलिंग से परेशान हो कर #मंगलवार को एक #युवक ने खाया #जहर,मौत से पहले यूवक ने बनाया अपना #वीडियो और खोला #राज।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#मंगलवार को एक #युवक के #जहर खाने से हुई #मौत,मौत से पहले यूवक ने बनाया #वीडियो और खोला #राज।खबर के अंत मे देखे युवक ने किसको बताया है जिम्मेदार।