#सुल्तानपुर-#अगस्तक्रांतिदिवस पर #कांग्रेसियों ने #बैलगाड़ी पर #बाईक रख कर #सड़को पर किया #प्रदर्शन, मंहगाई समेत कई विंदुओं पर #सरकार को घेरा।

0 268

- Advertisement -

सुल्तानपुर – अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर भाजपा गद्दी छोड़ो कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय व लंभुआ तहसील मुख्यालय पर प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक व प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीश खान की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिला कांग्रेस कमेटी से बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल रखकर कांग्रेसियों ने मार्च निकाला । महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय के साथ दर्जनों महिलाओं ने अपने सर पर गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन को मजबूती दी । महंगाई भ्रष्टाचार व सरकार की विकास विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए कांग्रेसी शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे ।

सुपर मार्केट स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ो कांग्रेसियों का हुजूम शहर के लाल डिग्गी चौराहा,नॉर्मल चौराहा, राहुल चौराहा , बाधमंडी चौराहा , शाहगंज चौराहा , कलेक्ट्रेट , दीवानी तिराहा , डीएम आवास चौराहा , बस अड्डा , तहसील अस्पताल तिराहा , गल्ला मंडी , डाकखाना चौराहा से होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुआ ।

- Advertisement -

प्रदेश महासचिव पाठक ने कहा आज ऐतिहासिक दिन है आज के दिन कांग्रेस के नेतृत्व में अंग्रेजो के खिलाफ आर पार की निर्णायक लड़ाई की शुरुआत हुई थी । वर्तमान प्रदेश सरकार अपने किए गए सभी वादों पर फेल है । प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई ,पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि , शिक्षा के व्यवसायीकरण, बढ़ती फीस के दबाव में कराह रही है । कृषि बिल के काले कानून देश के अन्नदाता पर जबरन थोपे जा रहे हैं । कांग्रेस पार्टी प्रदेश की अनाचारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर मैदान में है ।


#अगस्तक्रांतिदिवस पर #कांग्रेसियों ने #बैलगाड़ी पर #बाईक रख कर #सड़को पर किया #प्रदर्शन, मंहगाई समेत कई विंदुओं पर #सरकार को घेरा।

कार्यक्रम में युवक कांग्रेस , राष्ट्रीय छात्र संगठन व महिलाओ की भारी भीड़ दिखाई दी। कार्यक्रम में मकसूद आलम,लाल पदमाकर सिंह, प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी,हाजी जमा खान,तेज बहादुर पाठक, योगेश पांडेय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र, एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष मानस तिवारी,सुब्रत सिंह सनी,शकील अंसारी, रणवीर सिंह ,महिला अध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय, रेनू श्रीवास्तव, कंचन सिंह,रामकुमारी,धर्मराज मिश्र,शिवेंद्र पांडेय,धनंजय शुक्ल,मोबिन अहमद, अमित सिंह, पवन मिश्र, नफीस फारुखी, मनोज तिवारी,विनोद राना, काली सहाय सिंह, अतिउल्लाह अंसारी, इमरान मोनू,विभु पांडे,अनवर हैदर मनोज तिवारी,रविंद्र कुमार मिश्रा,सुरेंद्र शुक्ला,मोहसिन सलीम, सलाउद्दीन हाशमी, शिवपूजन सिंह,सुशील कुमार मिश्र देवेंद्र तिवारी, देवव्रत यादव नंदलाल मोर्य,प्रेम प्रकाश अग्रहरि, अब्दुल लतीफ, रंजीत वर्मा,फैजान अंसारी, मो. इमरान फिरोज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
*

#सुल्तानपुर-#अमृतमहोत्सव #कार्यक्रम की #प्रभातफेरी के साथ हुई शुरुआत,#शहीदों बारे में आमजन को किया जाएगा #जागरूक।

पूरी खबरों के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#अमृतमहोत्सव #कार्यक्रम की #प्रभातफेरी के साथ हुई शुरुआत,#शहीदों बारे में किया जाएगा आमजन को #जागरूक।

#सुल्तानपुर-#नबाबी का #शौक़ इस कदर #परवान चढ़ा कि गांव के #लौंडे बन गए #लुटेरे,#मुंबई की #सफर करने वाले ही थे कि चढ़ गए #पुलिस के हत्थे।

देखे इस नबाबी के शौखिनो का पूरी वीडियो रिपोर्ट। अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#नबाबी का #शौक़ इस कदर #परवान चढ़ा कि गांव के #लौंडे बन गए #लुटेरे,#मुंबई की #सफर करने वाले ही थे कि चढ़ गए #पुलिस के हत्थे।