#सावधानइंडिया का #दरोगा हुआ #गिरफ्तार, #शराब पी कर किया जम कर #हंगामा,#सुल्तानपुर

0 1,073

- Advertisement -

-कई फिल्मों में सहायक अभिनेता के तौर पर कार्य कर चुके अभिनेता विकास श्रीवास्तव को सुल्तानपुर पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने लाई है।बताया जा रहा है कि भोजपुरी फ़िल्म में शूटिंग के दौरान विकास ने शराब पीकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया था।फिलहाल हिरासत में होने के बात भी विकास का हंगामा लगातार जारी है। वहीं पुलिस ने विकास का मेडिकल कराकर न्यायालय के समक्ष पेश करने में जुट गई है।

- Advertisement -


#सावधानइंडिया का #दरोगा हुआ #गिरफ्तार, #शराब पी कर किया जम कर #हंगामा,#सुल्तानपुर

वीओ- दरअसल सुल्तानपुर शहर में इन दिनों भोजपुरी फ़िल्म प्रथा की शूटिंग चल रही थी। इसी फिल्म में कार्य करने के लिये अभिनेता विकास श्रीवास्तव भी पहुंचा हुआ था। बीती रात शराब पीकर विकास ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। बवाला बढ़ता देख कुछ कोगों ने पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस उसे नगर कोतवाली ले आई और उसका मेडिकल भी करवाया। थाने में भी विकास जमकर हंगामा मचा रहा है। फिलहाल पुलिस ने विकास का 151 में चालान करने की बात कह रही है।

बाइट- विपिन कुमार मिश्रा-एसपी सुल्तानपुर।

#अमेठी-#विधायक पर जमीन कब्जाने का लगा आरोप,पीड़ित व्यक्ति #आत्मदाह करने की दी #चेतावनी,हुआ #वीडियोवायरल।

देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट,अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#अमेठी-#विधायक पर जमीन कब्जाने का लगा आरोप,पीड़ित व्यक्ति #आत्मदाह करने की दी #चेतावनी,हुआ #वीडियोवायरल।