हाईकोर्ट से नगरपालिका प्रशासन को झटका,आई बैकफुट पर,तीन दिन में जारी नोटिस व आदेश वापस ले लेने का दिलाना पड़ा विश्वास

0 527

- Advertisement -


हाईकोर्ट से नगरपालिका प्रशासन को झटका,बैकफुट पर आई नगरपालिका,तीन दिन में जारी नोटिस व आदेश वापस ले लेने का दिलाना पड़ा विश्वास

संगीता शुक्ला की याचिका पर हाईकोर्ट ने कार्यपालक अधिकारी को पालिका प्रशासन की कार्यशैली व अधिकारिता क्षेत्र की जांच का दिया आदेश

- Advertisement -

पालिका प्रशासन के जरिये जारी मकान गिराने की मनमानी नोटिस को संगीता ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौती

सुलतानपुर। संगीता शुक्ला के खिलाफ मकान ध्वस्त करने को लेकर जारी नोटिस के मामले में नगर पालिका प्रशासन बैकफुट पर, हाईकोर्ट में दाखिल संगीता की याचिका पर सुनवाई के दौरान नगर पालिका परिषद के सरकारी अधिवक्ता ने पालिका प्रशासन के कथन पर तीन दिन के भीतर जारी नोटिस एवं आदेश को वापस ले लेने का दिलाया विश्वास,हाईकोर्ट में बैकफुट पर दिखी नगरपालिका, पालिका प्रशासन ने बीते 29 मई को संगीता शुक्ला के खिलाफ नोटिस जारी कर उनके मकान को ध्वस्त कराने की दी थी चेतावनी एवं 11 जून को मकान ध्वस्तीकरण का जारी कर दिया था आदेश, हाईकोर्ट में नगर पालिका प्रशासन के मनमानी कारनामो को लेकर अधिकार क्षेत्र पर भी उठा सवाल, सामने आए तथ्यों के मुताबिक कुछ विशेष मामलों को छोड़ सामान्य तौर पर नगरपालिका नही ले सकती इस तरीके के निर्णय, हाईकोर्ट ने नगरपालिका परिषद सुल्तानपुर के कार्यपालक अधिकारी को अधिकारों के खिलाफ जाकर मनमानी कार्य करने के आरोप के सम्बंध में दिया जांच का आदेश, याची संगीता शुक्ला की तरह ही इन दिनों कई लोगो के खिलाफ नगर पालिका की तरफ से जारी की जा रही मनमानी नोटिस, पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल व उनके प्रतिनिधि व पति अजय जयसवाल के तानाशाही पूर्ण रवैया से शहर के व्यवसाइयों एवं इस तरीके के पीड़ितों में आक्रोश, पालिका प्रशासन के जरिए बैकफुट पर आने के बाद जारी नोटिस व आदेश को तीन दिन के भीतर वापस ले लेने के सम्बंध में मानी गई शर्त के आधार पर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने याचिका का किया निस्तारण, हाईकोर्ट ने कहा कि नई बात सामने आने पर याची संगीता शुक्ला के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल करने का खुला है विकल्प, संगीता की याचिका पर आये फैसले से पालिका प्रशासन को लगा झटका, ऐसे ही अन्य मामलों में भी नगर पालिका प्रशासन को मिल सकती है सीख।

#पीएममोदी का चल रहा था भाषण कि,#सपाइयों ने फेंक दिया स्याही।