#सुल्तानपुर-#बॉक्सिंगचैंपियन #आमिनाबानो ने #एसडीएमसदर को विपक्षी के प्रभाव में मनमानी करने का लगाया आरोप,#डीएम ने लिया संज्ञान
एसडीएम-रामजीलाल की कोर्ट का हाल,आदेश में फाइल जाने के छह माह बाद भी ऑर्डर ना होने पर मचा है बवाल
बॉक्सिंग चैंपियन आमिना बानो ने एसडीएम सदर व उनके अधीनस्थों को विपक्षी के प्रभाव में मनमानी कार्यशैली करने सम्बंधित डीएम से की है शिकायत,डीएम ने लिया संज्ञान
सांसद से भी एसडीएम व उनके अधीनस्थों की कार्यशैली की शिकायत,सही जांच हुई तो मनमाने कागजी खेल का खुलासा तय
अंकुश यादव
सुलतानपुर। बॉक्सिंग चैंपियन के मुताबिक एसडीएम रामजी लाल अगले पक्ष का पक्ष लेकर उसकी नामौजूदगी में भी पीड़ित पक्ष से मामले में कुछ प्रभावशाली लोगो का दबाव होने की कहते रहे बात। डीएम ने एसडीएम सदर को सुचितापूर्ण व समयबद्ध तरीके से मामले में सुनवाई कर आदेश पारित करने के संबंध में दिया है निर्देश। बॉक्सिंग चैंपियन आमिना बानो की मां की तरफ से भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत की गई है याचिका काफी समय से है विचाराधीन। इसके अलावा सामने आये अभिलेखों के मुताबिक शाबिरा बानो ने वर्ष 1976 में शहर में लिया था मकान का बैनामा,फिर भी उनकी स्वयं की अर्जित प्रॉपर्टी पर उनके बेदखल बेटे की पत्नी इशरत जहां दबंगई के बल पर करना चाहती है कब्जा। इशरत जहां के इस कारनामे में उसे संरक्षण देने कुछ प्रभावशाली लोगो व उसके नातेदारों का आ रहा नाम,अक्सर इशरत जहां प्रॉपर्टी हड़पने के चक्कर मे अपनाती रहती है कोई न कोई हथकंडा,जबकि उसके पति खुर्शीद से भी उसका चल रहा विवाद। शाबिरा के जरिये प्रस्तुत मामले मे एसडीएम सदर ने बीते 28 जनवरी को ही पत्रावली आदेश में नियत करते हुए अगले पक्ष को आदेश की तिथि के पूर्व किसी भी कार्य दिवस में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का आर्डर शीट पर दर्शाया है तथ्य। इसके बावजूद एसडीएम सदर की अदालत ने नहीं किया कोई आदेश,जनवरी माह के बाद से दो जुलाई तक पत्रावली पर चलाई जाती रही खाली आर्डर शीट। बॉक्सिंग चैंपियन की मां शाबिरा को आदेश पता करने के लिए जाता रहा दौड़ाया,दो जुलाई को भी पता करने पर कोई आदेश ना कर पत्रावली आदेश में सुरक्षित रखने की दी गई जानकारी। आरोप के मुताबिक बाद में पता चला कि अगले पक्ष के प्रभाव में फिर 12 जुलाई की तारीख में अगले पक्ष के जरिए नया प्रार्थना पत्र दे देने का दर्शा दिया गया है तथ्य और 19 जुलाई के लिए तय कर दी गई आदेश की तारीख। एसडीएम व उनके अधीनस्थों के जरिए किए जा रहे हैं इस खेल के है पूरे प्रमाण,पहले रखी गई खाली आर्डर शीट,फिर मनमाने ढंग से अगले पक्ष के प्रभाव में लिखी गई आर्डर शीट। एसडीएम की कार्यशैली से निष्पक्ष न्याय प्रणाली पर उठा सवाल,ऐसे ही अन्य कई मामलों में भी एसडीएम सदर की अदालत में होता है खेल। बॉक्सिंग चैंपियन एसडीएम के खिलाफ आवाज उठाने के चलते उल्टे-सीधे आदेश करने का भी जता रही संदेह। आरोप के मुताबिक अगले पक्ष को लाभ पहुँचाने के लिए जाहिर हो रही एसडीएम व उनके अधीनस्थों की मंशा,जिम्मेदारो की संदिग्ध कार्य प्रणाली से उठा सवाल,ऐसे में कैसे आम लोगो को मिले सकेगा न्याय।
#शोशलमीडिया पर एक #फौजी का गीत गाने का हुआ #वीडियोवायरल
पूरी खबर के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।
#शोशलमीडिया पर एक #फौजी का गीत गाने का हुआ #वीडियोवायरल